उदयपुर। अंबाबाड़ी कॉलोनी रामपुरा क्षेत्र के 100 से अधिक क्षेत्रवासी सुबह रामपुरा चौराहे पर एकत्रित होकर जिला स्तरीय जनसुनवाई में पानी की समस्या के निराकरण के लिए पहुँचे।
जनसुनवाई के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर महोदय को दिया ज्ञापन।
अंबाबाड़ी रामपुरा क्षेत्र में 700 से अधिक घरों के परिवारजन निवासरत हैं, क्षेत्र के हैंडपम्प, बोरवेल में 500 फीट तक पानी नहीं आ रहा है, क्षेत्र में भारी जल संकट उत्पन्न है, क्षेत्रवासी पानी के टैंकरों से अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है, टैंकर मालिको द्वारा मनमर्जी से 500 से ₹1000 तक रुपये वसूले जा रहै है, जिससे मध्यवर्गीय लूटा जा रहा है।
जल ही जीवन है एवं जल के बिना जीवन शून्य है, झीलों की नगरी में रहते जिलों के समीप रहते इस तरह का जल संकट कई प्रश्न खड़े करता है
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में जल पहुंचने का संकल्प लिया है, परंतु यहां क्षेत्र की जनता जल से वंचित है
प्रशासन/पंचायत द्वारा मात्र पानी की लाइन डालकर घाव पर मलहम लगाने का प्रयास किया गया है, परंतु धरातल पर यहां की जनता की पीड़ा को नहीं समझा जा रहा है, नहीं कोई जनसुनवाई हो रही है, समस्त अंबाबाड़ी कॉलोनी रामपुरा क्षेत्र की जनता एवं प्रत्येक परिवारजन इस ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया।
जल कनेक्शन दो दिया, अब उसमें पानी भी दिया जाए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली, जिसमे पानी की टंकी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात सामने आने पर यूआईटी के अधिकारियों व तहसीलदार से बात कर शिघ्र जमीन दिलाकर पानी की टंकी निर्माण करवाकर जलापूर्ति कराने एवं 2-4 में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करवाकर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने प्रदीप अजमेर, परमिंदर सरदार, रामलाल मेहता, मथुरा लाल तिवारी, मोहनलाल तेली, मनोहर, प्रेम शंकर पुजारी, काजल गौड़ इत्यादि उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
झीलों की ख़ामोशी कब तक हमारी संवेदनाओं को डुबोती रहेगी…?
-
इकराम कुरैशी का गरजता बयान: पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
-
नगर निगम के परिसीमन के विरोध में सीसारमा गांव का जिला कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन
-
सशक्तिकरण की मिसाल बना सखी उत्सव 2025 : 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भरता का संकल्प
-
उदयपुर बनेगा अमृतमय! भीषण गर्मी में राहत देगी ‘अमृत धारा’ औषधि