साइकिलिंग और ट्राईसाइकिलिंग भी रहेगी आकर्षण का केंद्र
दिव्यांगों के लिए तैराकी स्पर्धा रविवार को, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर बैठक
उदयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत उदयपुर में जोरशोर से गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आगामी 16 सितम्बर को उदयपुर के युवा फतहसागर की पाल पर वॉकाथॉन करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे।
यह निर्णय मंगलवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ और स्वीप नोडल अधिकारी सलोनी खेमका की अध्यक्षता में हुई स्वीप प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया। सीईओ खेमका ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर विविध गतिविधियां आयोजित किए जाने तथा उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीईओ खेमका ने बताया कि 16 सितम्बर शनिवार को सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर वॉकाथॉन का आयोजन होगा। इसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवक, अधिकारी-कर्मचारी आदि भाग लेंगे।
वॉकाथॉन फतहसागर की पाल पर स्थित काला किवाड़ से शुरू होकर टाया पैलेस पर पहुंच कर संपन्न होगा। वहां नव मतदाताओं सहित सभी को वीएचए तथा दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप डाउनलोड कराकर मतदाता पंजीयन, मतदाता सूची में नाम चेक करना आदि के बारे में बताया जाएगा। वहीं ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का डेमोस्ट्रेशन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में एक साथ सैकड़ों बच्चे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गीत मैं भारत हूं का गान भी करेंगे। वॉकाथॉन के साथ ही साइकिलिंग और ट्राईसाइकिलिंग गतिविधियां भी होंगी। इसी कड़ी में रविवार शाम को खेलगांव में दिव्यांगजनों के लिए विशेष तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
सीईओ खेमका ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, शिक्षण संस्थाओं से आयोजन से जुड़े दायित्व सौंपते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। सीईओ सलोनी खेमका ने बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स, निजी संस्थानों से मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन, खेल विभाग के शकील हुसैन आदि मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
वोट की तारीख घोषित होते ही सियासी समीकरण शुरू, चिराग पासवान ने फेंकी गुगली, बीजेपी पर बढ़ा दबाव
-
उदयपुर बीजेपी की संवेदनहीन सक्रियता पर सवाल : जब राजनीतिक संवाद खत्म होता है, तब ‘हाथापाई’ राजनीतिक अभिव्यक्ति का नया माध्यम बन जाती है
-
जयपुर में एसएमएस ट्रॉमा सेंटर अग्निकांड के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई : अधीक्षक और प्रभारी डॉक्टर पद से हटाए गए, अभियंता निलंबित, फायर एजेंसी पर एफआईआर के निर्देश
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार