डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर इकाई ने आज डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुए अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार सांवरिया को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी टीमों ने अभियुक्त के घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करके तलाशी ली।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसकी फर्म द्वारा जीएसएस साबला क्षेत्र में किए गए पेटी कान्ट्रेक्ट के तहत विद्युत पोल लगाने के कार्यों के बिल पास करने की एवज में सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार सांवरिया द्वारा 85 हजार रूपए रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद सोमवार को पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत द्वारा मय टीम के डूंगरपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र कुमार सांवरिया पुत्र परमानन्द सांवरिया निवासी आसुलाई रोड़, वार्ड नं. 15, चाकसू, जयपुर हाल निवासी पुरोनी कॉलोनी, शिव मंदिर के पास, धरियावद, जिला प्रतापगढ़ को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
भविष्य का निर्माण : हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियरों की कहानी
-
पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता और अंगरक्षक पर ट्रक चालक के अपहरण का केस दर्ज
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें : प्राकृतिक आपदाओं से लेकर खेल, अपराध, राजनीति और अर्थव्यवस्था तक
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
-
बदलते हालात में खेती की रक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन खेती की चुनौतियों पर होगा मंथन