उदयपुर। मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, प्रतापनगर थाना क्षेत्र, 5 फरवरी की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक चौकीदार की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। मृतक का नाम लादु लाल था, जो नवनीत मोटर्स कार शोरूम के पास मृत पाया गया। सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया था, और पूरे मामले ने पुलिस को उलझन में डाल दिया था। मगर अब पुलिस ने इस घातक हत्या का पर्दाफाश कर दिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 6 फरवरी की सुबह जब घटना की सूचना मिली, तो एसएचओ प्रतापनगर, राजेन्द्र सिंह मय टीम के घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान बसंती लाल के भाई के रूप में हुई, जो राजसमंद के सोलंकियों का गुड़ा के रहने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की, और घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं।
पुलिस की टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की, और घटनास्थल के आस-पास के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से गोपनीय जानकारी जुटाई। अनुसंधान के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई – आरोपी श्यामलाल और कमलेश भावसार उर्फ अजीत की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं।
पुलिस ने जब इन दोनों से कड़ी पूछताछ की तो घटना का राज खुल गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में बीएसएनएल कम्पनी के कॉन्ट्रैक्ट पर फाइबर वायरिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान चौकीदार लादु लाल से टॉर्च मांगने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर श्यामलाल और कमलेश ने पास पड़े पत्थरों से लादु लाल पर हमला किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
आखिरकार, दो आरोपियों – कमलेश भावसार और श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है। इस हत्या ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी एक मामूली कहासुनी भी किस हद तक खौ़फनाक मोड़ ले सकती है।
About Author
You may also like
-
करोड़ों का खेल : सरकारी कुर्सी से काली कमाई तक
-
सहकारिता विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित : किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण
-
बिजली मित्र मोबाइल एप : डिजिटल इंडिया मिशन की मंशा का साकार रूप
-
उदयपुर में बड़ा क्रैकडाउन : वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सेक्टर 14 से चोरी हुई स्कॉर्पियो बरामद, कुख्यात चोर गिरफ्तार
-
एयरगन की सफाई के दौरान चली गोली, जिंदगी की डोर टूट गई