डूंगरपुर : पटवारी 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की डूंगरपुर इकाई ने मंगलवार को घूसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसमें गामड़ा ब्राह्मणिया पटवार मंडल के पटवारी हेमन्त बुनकर को 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एडीजी पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ACB को सूचना दी थी कि उसकी पैतृक जमीन के नामांतरण के लिए आरोपी पटवारी 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि 27 अगस्त को हुई।

एसीबी उदयपुर रेंज के डीआईजी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशन और डूंगरपुर के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5,000 रुपये लेते समय पकड़ लिया गया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके निवास की तलाशी ली जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

About Author

Leave a Reply