उत्तराखंड के धराली में बादल फटा : खीरगंगा गांव जमींदोज, 34 सेकंड में मलबे में दबे सैकड़ों घर-होटल, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के धराली में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने से खीरगंगा गांव पूरी तरह बह गया। महज 34 सेकंड में पहाड़ी से आया मलबा और बारिश का तेज बहाव सैकड़ों घरों और होटलों को अपने साथ बहा ले गया।

घटना के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि किस तरह पानी का सैलाब पहाड़ से उतरकर पूरे गांव को लील गया। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने पुष्टि की कि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

रेस्क्यू अभियान जारी

धराली गांव, देहरादून से 218 किलोमीटर और गंगोत्री धाम से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है, लेकिन मलबे और तेज बहाव के कारण दिक्कतें आ रही हैं।

धराली बाजार तबाह

पानी और मलबा कई होटलों और दुकानों में घुस गया। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है और कई होटल व दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले दो दिनों से यहां लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिससे पहाड़ पहले से ही कमजोर हो चुके थे।

सीएम धामी की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने प्रभावितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया और राहत-बचाव दलों को पूरी क्षमता से काम करने के निर्देश दिए।

About Author

Leave a Reply