
कोलकाता, पश्चिम बंगाल। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि हमें इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होना चाहिए।
हरभजन सिंह ने कहा, “कोलकाता में हमारी देश की बेटी के साथ जो हुआ वह बहुत गलत है, और हम सभी को मिलकर इसे न्याय दिलाना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए और अधिकारियों से अपील की कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे देश के नागरिक हैं जहां हम मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को जरूर सज़ा मिलनी चाहिए।”
हरभजन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपील की कि वे एक साथ मिलकर ऐसे कठोर नियम बनाएं जिससे भविष्य में इस तरह के अपराधों को अंजाम देने से पहले अपराधियों को अंजाम का डर हो। उन्होंने कहा, “यह वह समय है जब हम सब को एकत्र होकर एक ऐसा नियम बनाना चाहिए जिससे आने वाले समय में इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों के मन में डर पैदा हो।”
About Author
You may also like
-
प्रसिद्ध खगोल भौतिक विज्ञानी डॉ. जयंत नार्लीकर का निधन: विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने वाली आवाज़ शांत हुई
-
प्रोफेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ्तारी…जानिए पूरी कहानी
-
ख़ुफ़िया जानकारी का सौदा : पाकिस्तान के एजेंटों के जाल में फंसे हरियाणा और पंजाब के युवा
-
रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी की कोशिश नाकाम: चार नाबालिग नेपाली लड़कियाँ बचाई गईं
-
जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, 48 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता