
कोलकाता, पश्चिम बंगाल। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि हमें इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होना चाहिए।
हरभजन सिंह ने कहा, “कोलकाता में हमारी देश की बेटी के साथ जो हुआ वह बहुत गलत है, और हम सभी को मिलकर इसे न्याय दिलाना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए और अधिकारियों से अपील की कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे देश के नागरिक हैं जहां हम मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को जरूर सज़ा मिलनी चाहिए।”
हरभजन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपील की कि वे एक साथ मिलकर ऐसे कठोर नियम बनाएं जिससे भविष्य में इस तरह के अपराधों को अंजाम देने से पहले अपराधियों को अंजाम का डर हो। उन्होंने कहा, “यह वह समय है जब हम सब को एकत्र होकर एक ऐसा नियम बनाना चाहिए जिससे आने वाले समय में इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों के मन में डर पैदा हो।”
About Author
You may also like
-
निजामाबाद से राष्ट्रव्यापी संदेश : हल्दी बोर्ड से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक
-
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : कुरान, गीता और एक अद्भुत भारतीयता की कथा
-
किराने के सामान के भुगतान से लेकर स्मार्ट क्लासरूम तक, 20 वर्षों में लचीली इंटरनेट संरचना लचीले भारत की नींव : निक्सी
-
जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर), पुडुचेरी में उपराष्ट्रपति के संबोधन का मूल पाठ
-
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 सिविल पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए