नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा है। इस पत्र में न केवल दिवंगत नेता के जीवन और योगदान का उल्लेख किया गया, बल्कि मेवाड़ की गौरवशाली विरासत को भी सम्मान दिया गया।
पीएम मोदी ने उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को संबोधित करते हुए लिखा कि “अरविंद सिंह मेवाड़ जनकल्याण के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। कला, संस्कृति और खेलों में उनकी गहरी रुचि थी और उन्होंने सदैव समाजसेवा को प्राथमिकता दी।”
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में इस बात पर भी जोर दिया कि मेवाड़ का इतिहास त्याग, बलिदान और स्वाभिमान से भरा रहा है। “अरविंद सिंह मेवाड़ ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज की सेवा की और अपनी विरासत को सहेजने में अहम भूमिका निभाई,” पीएम मोदी ने लिखा।
उन्होंने लक्ष्यराज सिंह को इस कठिन समय में हिम्मत रखने का संदेश देते हुए कहा, “अपने पिता को खोने की पीड़ा असीमित होती है, लेकिन उनकी शिक्षाएं और उनके जीवन मूल्य सदा आपके साथ रहेंगे।”
गौरतलब है कि 16 मार्च को 81 वर्ष की उम्र में अरविंद सिंह मेवाड़ का उदयपुर के शंभू निवास में निधन हो गया था। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 18 मार्च को यह पत्र लिखा था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक की गई है।
इस संवेदनशील और भावनात्मक पत्र ने मेवाड़ राजपरिवार के प्रति प्रधानमंत्री की आत्मीयता को दर्शाया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़े महान व्यक्तित्वों के योगदान को हमेशा सहेजा जाता रहेगा।
About Author
You may also like
-
हाईकोर्ट जज के घर जलते नोटों का रहस्य : साज़िश या हकीकत?
-
नागपुर हिंसा पर गरमाई सियासत, अजित पवार बोले—’मुस्लिमों को आंख दिखाने वालों को नहीं करेंगे माफ’
-
राजस्थान में इमरजेंसी : पेंशन और पॉलिटिक्स का खेल?
-
चलते ऑटो में गैंगरेप के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
-
गणगौर घाट की बेचैन लहरें : एक अधूरी जिंदगी की दर्दनाक कहानी