उदयपुर। शहर में प्रचंड गर्मी के चलते नगर निगम द्वारा एंटी स्मोग गन मशीन के माध्यम से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा जिससे हवा में धूल के कण के साथ-साथ सड़क के तापमान को भी कम किया जा सकेगा। इस कार्य की शुरुवात नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश की उपस्तिथि में अधिशासी अभियंता लखन लाल बैरवा ने मंगलवार से की।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में प्रतिदिन चार एंटी स्मोग गण मशीन के माध्यम से हवा को शुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है, अब इसी मशीन के माध्यम से शहर की मुख्य मार्गो पानी का छिड़काव कर गीला भी किया जाएगा जिससे मार्ग पर वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिल सके। आयुक्त ने बताया कि एंटी स्मोग मशीन की गति में कुछ कमी की जाएगी जिससे कम से कम आधे घंटे तक सड़क पानी से नम रहेगी और तापमान में कुछ कमी अंकित की जा सकेगी।
ज्ञात रहे की शहर में अभी प्रचंड गर्मी से बुरा हाल हो रहा है इसी कारण निगम द्वारा एक सकारात्मक पहल शहर वासियों से के लिए की जा रही है। इसमें यदि सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो शहर के और स्थान पर भी इस प्रकार की कवायद किया जाएगा इस कार्य हेतु लखनलाल बैरवा को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है।
इन मार्गो पर होगा छिड़काव
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग जैसे गोवर्धन विलास से सुखाडिया सर्कल, बापू बाजार, सूरजपोल से ठोकर चौराहा, शास्त्री सर्कल से यूनिवर्सिटी रोड, चेतक सर्कल से मल्लाह तलाई चौराहा आदि मुख्य मार्ग पर प्रथम चरण में यह कार्य संपादित किया जाएगा, इसके पश्चात अन्य मार्गों पर भी इसको प्रारंभ करने की कवायद की जाएगी।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप