
प्रिय पाठकों,दीपावली के इस पावन अवसर पर आप सभी को ‘हबीब की रिपोर्ट’ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और नई संभावनाएं लेकर आए — यही हमारी सच्ची प्रार्थना है।हर दीपक जो जलता है, वह सिर्फ अंधकार को मिटाता ही नहीं, बल्कि एक संदेश भी देता है कि, उम्मीद कभी बुझनी नहीं चाहिए।
ठीक उसी तरह, ‘हबीब की रिपोर्ट’ का प्रयास हमेशा यही रहा है कि सच्चाई, संवेदना और सकारात्मकता की रोशनी हर खबर के बीच चमकती रहे।

आपके स्नेह, विश्वास और साथ के बिना यह संभव नहीं है।
आप हमारी रिपोर्टों को जिस भरोसे और उत्साह से पढ़ते हो, साझा करते हो और सराहाते हो — उसके लिए हबीब की रिपोर्ट परिवार आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता है।
आपका यह प्यार हमारे लिए प्रेरणा है, जो हमें हर दिन और बेहतर, और सच्चा बनने की ताकत देता है।

आइये इस दीपावली पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने आसपास उम्मीद, सौहार्द और सच्चाई की रौशनी बनाए रखेंगे। क्योंकि जब समाज में प्रकाश होता है — तो अंधकार अपने आप पीछे हट जाता है।आपके अपने,
कमल कुमावत (फोटो जर्नलिस्ट)
M : +919828058300
सैयद हबीब
‘हबीब की रिपोर्ट’
उदयपुर (9672996946)
About Author
You may also like
-
राजनीतिक सरगर्मी तेज़ — नेताओं के आरोप, बेरोज़गारी से लेकर चुनाव आयोग तक पर उठे सवाल
-
Kerala Lottery Result Today Live Updates 10-11-2025: Bhagyathara BT-28 Lottery Lucky Draw Results
-
देश–दुनिया में राजनीति, खेल, मौसम : क्रिकेट इतिहास में आठ बॉल पर आठ छक्के, 11 बॉल पर फिफ्टी —आज की बड़ी खबरें एक जगह
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें: निवेश चेतावनी, राजनीतिक आरोप, प्रदूषण संकट, अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैशिक उथल-पुथल
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई