वाशिंगटन। अमेरिका के मैनहटन कोर्ट में पहली बार पूर्व अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने आए।
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले चुप रहने के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स को गैर क़ानूनी रूप से 1.30 लाख डॉलर दिए थे। जिसकी सुनवाई इन दिनों कोर्ट में चल रही है।
कोर्ट में स्टॉर्मी डेनियल्स करीब पूरा दिन पूर्व राष्ट्रपति की तरफ ध्यान नहीं दिया, जब तक उन्हें डोनाल्ड ट्रंप को पहचानने के लिए नहीं कहा गया।
स्टॉर्मी ने कोर्ट में दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति ने उनके साथ यौन संबंध बनाए. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार कर दिया।
ट्रंप ने यह स्वीकार किया है कि उनके वकील रहे माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
स्टॉर्मी ने ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात की इतनी बारीक तरीके से जानकारी दी कि जिसके बाद जज को कहना पड़ा कि कुछ चीज़ें अनकहीं छोड़ दी जाएं तो बेहतर हैं।
About Author
You may also like
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता
-
आर्थिक समर्पण की मिसाल : हिन्दुस्तान ज़िंक का 87,616 करोड़ का योगदान भारत की विकास गाथा में