
उदयपुर। माहेश्वरी समाज के सदस्यों के लिए आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच और परामर्श शिविर में रविवार को 150 से अधिक समाजजनों ने लाभ लिया। यह शिविर उदयपुर नगर महेश्वरी युवा संगठन और ASG नेत्र चिकित्सालय, मधुबन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया। शिविर में बढ़ते उत्साह और पंजीकरण संख्या को देखते हुए अब इसका आयोजन 25 दिसंबर को भी किया जाएगा।
अगले शिविर के लिए तैयारी जारी
युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले शिविर में 200 पंजीकरण किए जाएंगे। यह शिविर दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। पंजीकरण प्रक्रिया वर्तमान में जारी है, और समाजजनों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
शिविर की व्यवस्थाएं और लाभ
मीडिया प्रभारी राघव मंडोवरा ने बताया कि शिविर में सचिव अर्चित पलोड़, सह महामंत्री पुनीत हेड़ा, उपाध्यक्ष मयंक दिलीप मूंदड़ा, दर्शन असावा और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला।
कोषाध्यक्ष सुदर्शन लड्ढा ने बताया कि रविवार को दोपहर 1 बजे से ही समाजजन शिविर में पहुंचने लगे। शिविर में किसी ने सामान्य नेत्र जांच कराई, तो किसी ने चश्मे के नंबरों की जांच। वहीं, कई लोगों को चिकित्सकों ने आंखों के स्वास्थ्य के लिए उचित दवा और परामर्श भी दिया।
समाज के लिए पहल
इस आयोजन ने माहेश्वरी समाज के सदस्यों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त करने का अवसर दिया। 25 दिसंबर को आयोजित होने वाला शिविर इस दिशा में एक और कदम है।
यह शिविर समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है। माहेश्वरी युवा संगठन और ASG नेत्र चिकित्सालय का यह प्रयास समाजजनों के स्वास्थ्य को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।
About Author
You may also like
-
ईद का चांद दिखा, किस मस्जिद में कब होगी नमाज…यहां देखें
-
राजस्थान विधानसभा में कोचिंग रेगुलेशन बिल अटका, प्रवर समिति को भेजा गया
-
इजराइल के हमलों में ग़ज़ा में 50,000 से ज्यादा की मौत – हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय
-
माहेश्वरी समाज उदयपुर का भव्य फाग उत्सव : भक्ति और उल्लास का संगम
-
AI-जनित पहला इतालवी समाचार पत्र : पत्रकारिता में नई क्रांति या चेतावनी की घंटी?