हैडलाइंस दिनभर : बेंगलुरु में डबल मर्डर, ईडी के निदेशक का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा

बेंगलुरु में एक कंपनी के सीईओ व सहयोगी की हत्या

बेंगलुरु में इंटरनेट सेवा देने वाली एक कंपनी चला रहे दो लोगों की हत्या कथित तौर पर उनकी कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी ने की है। शहर के आवासीय इलाके में स्थित एयरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक फणीन्द्र सुब्रमण्या और सीईओ वीनू कुमार पर हमला किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फणीन्द्र सुब्रमण्या पर उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी फेलिक्स और उनके दो साथियों ने उनके कार्यालय में घुसकर हमला किया था। उन्हें बचाने दौड़े वीनू पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर तलवार, छुरी और खंजर से लैस थे।

ईडी के निदेशक का कार्यकाल और अमित शाह

ईडी निदेशक का तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाने के केंद्र सरकार के फ़ैसले को ‘अवैध’ करार देने के कोर्ट के फ़ैसले के बाद अमित शाह ने अपने आलोचकों को निशाने पर लिया है।

टमाटर से भरे वाहन पर गिरा बोल्डर तीन की मौत

देहरादून के कालसी थाना क्षेत्र के कोटा दमोह गांव के पास से गुज़र रही टमाटर से भरी एक यूटिलिटी वाहन के उपर एक बोल्डर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

स्वीडन के खिलाफ तालिबान का कड़ा रुख

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान क़ुरान जलाने के मामले पर अब तालिबान सरकार ने स्वीडन के ख़िलाफ़ कड़ा रुख अपनाया है।

चंद्रयान-3 मिशन

चंद्रमा के अध्ययन के लिए शुक्रवार को लॉन्च किए जाने वाले चंद्रयान-3 मिशन के पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पूरी प्रक्रिया का पूर्व अभ्यास पूरा कर लिया है।

टीचर की डांट से छात्रा ने किया सुसाइड

झारखंड के धनबाद में अपनी शिक्षिका की डाँट से कथित तौर पर अपमानित महसूस कर रहीं 17 साल की एक दलित छात्रा ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. ख़ुदकुशी के वक़्त वो स्कूल यूनिफ़ॉर्म में ही थीं।

इसराइल में सड़कों पर उतरे लोग

इसराइल में सरकार के एक फ़ैसले के ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर हैं। हज़ारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे ये लोग इसराइल की सड़कों को अवरोधित कर रहे हैं।

यूक्रेन और नेटो

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने नेटो को निशाना बनाते हुए कहा है कि नेटो में यूक्रेन को शामिल करने की समय सीमा तय न किया जाना बिल्कुल ‘बेतुका’ है।

अंटार्कटिका में बर्फ का स्तर गिरा
अंटार्कटिका में समुद्री बर्फ़ का स्तर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह औसत से 17 फ़ीसद नीचे पहुंच गया है। जब से उपग्रह से इस जगह पर निगरानी रखी जा रही है तब से यह अपने सबसे निचले स्तर पर है।

About Author

Leave a Reply