हैडलाइंस सुबह से लेटनाइट तक : यूक्रेन जंग में हवाई हमलों में दर्जनों 60 रूसी सैनिकों के मरने की खबर

पूर्वी यूक्रेन में दो मिसाइलों के गिरने से कम से कम 60 रूसी सैनिकों की मौत होने की खबर आ रही है।

रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि ये सैनिक रूस के कब्ज़े वाले हिस्से के ट्रेनिंग एरिया में मौजूद थे

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बीबीसी ने बताया कि रूस के सैनिक दोनेत्स्क क्षेत्र में अपने सीनियर कमांडर का इंतज़ार कर रहे थे। इस घटना की वीडियो फुटेज में बड़ी संख्या में मृत लोग दिख रहे हैं।

रूस के एक अधिकारी ने मिसाइल हमले की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने इससे संबंधित मीडिया रिपोर्टों को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ पेश किया गया बताया है। ये हमला रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के बीच मुलाक़ात से कुछ घंटे पहले हुआ है।

चंडीगढ़ मेयर मामला और केजरीवाल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे पलटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा- ऐसा लगा जैसे सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण मौजूद थे।

किसान आंदोलन

पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव, एक किसान की मौत की पुष्टि। केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर सहमति ना बनने के बाद किसानों ने फिर से शुरू किया ‘दिल्ली चलो’ मार्च, सुरक्षाबलों ने दागे आंसू गैस के गोले। शंभू बॉर्डर के अलावा खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की पुलिस से झड़प हुई है जिसमें एक किसान की मौत हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान प्रदर्शनकारियों को फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और अपील की है कि वो शांति बनाएं रखें।

UP सियासत और गठबंधन

यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने घोषणा की है कि कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी जबकि बाक़ी 63 सीटों से सपा समेत इंडिया गठबंधन के बाक़ी उम्मीदवार होंगे।

इसरो का गगनयान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ‘गगनयान’ मिशन पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि उसने अपने सीई20 क्रायोजेनिक इंजन को ह्यूमन रेटिंग दी है।

अमीन सयानी का निधन

जाने-माने रेडियो प्रसारक अमीन सायानी का 91 वर्ष की आयु में और दिग्गज वकील फली एस नरीमन का 95 साल की आयु में निधन हुआ।

Gaza पर अमेरिका का वीटो

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम की मांग करने वाले एक प्रस्ताव को वीटो किया।

पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान में सरकार बनाने के नए फॉर्मूले पर नवाज शरीफ़ की पार्टी और बिलावल भुट्टो ज़रदारी की पार्टी के बीच बनी सहमति।

About Author

Leave a Reply