दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया गया है।

भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वो पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ इस सम्मान को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि ये जीवन मेरा नहीं है। ये देश के लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वंशवाद की राजनीति को चुनौती दी थी और भारत के लोकतंत्र को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ा।
पंजाब के राज्यपाल का इस्तीफा

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है। उन्होंने निजी कारणों से ये इस्तीफा दिया है।
क्रिकेट : भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 253 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया है।
कश्मीर में बर्फबारी

कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर शहर समेत केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को कई जगह बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने यहां अगले 48 घंटों में हल्की से लेकर भारी बर्फबारी के आसार जताए हैं।
इराक पर अमेरिकी बमबारी

इराक़ ने अपने यहां हुए अमेरिकी हमलों के बाद कहा है इस इलाके में इसके भयावह नतीजे हो सकते हैं. अमेरिकी सेना ने इस हमले के तहत इराक और सीरिया के 85 ठिकानों को निशाना बनाया है।
चीन व कोरिया

चीनी कंपनियों ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया से करोड़ों डॉलर के विग और कृत्रिम पलकें मंगा कर उन्हें निर्यात कर रही हैं।
About Author
You may also like
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान : 6 और 11 नवंबर को होगा मतदान, 14 नवंबर को नतीजे
-
इंटरनेशनल प्रकृति कॉन्फ्रेंस उदयपुर 2025 : पर्यावरण चेतना और शोध का वैश्विक मंच
-
देश राज्यों से बड़ी खबरें…यहां पढ़िए
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages
-
लद्दाख की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट में : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर गीतांजलि अंगमो की लड़ाई