उदयपुर। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसेंट उदयपुर ने रेस-2024 परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित रविवार को सेंट्रल अकादमी स्कूल सभागार में आयोजित किया।
परीक्षा के सम्मान समारोह में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 150 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । रैंक 1 पर आये विद्यार्थियों को 11000 कैश प्राइज, रैंक 2 आये विद्यार्थियों को 7100 कैश प्राइज ओर रैंक 3 पर आये विद्यार्थियों को 5100 कैश प्राइज से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा हर कक्षा के सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट घड़ी, सर्टिफिकेट ओर स्म्रति चिन्ह से सम्मानित किया गया । संस्थान की समारोह में कुल 500 से अधिक विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इस समान समारोह के मुख्य अतिथि सेंट्रल अकादमी स्कूल के प्रिंसिपल हनुमान सर उपस्तिथ रहे। एसेंट संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज बिसारती ओर अकादमिक डायरेक्टर मुकेश बिसारती ने सभी अतिथियों का स्वागत फूलो ओर स्मृति चिन्हों से किया।
संस्थान की इस आयोजन पर निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि रेस परीक्षा का आयोजन उदयपुर ओर उदयपुर संभाग के सभी जिलों में आयोजित किया गया था । इस परीक्षा मैं कुल पंद्रह हजार से अधिक विद्यार्थी ने परीक्षा ने भाग लिया ओर उदयपुर के साथ साथ मेवाड़ के सभी विद्यालयों का सहयोग रहा । विद्यालयों के सहयोग ओर सभी प्राध्यापकों के सहयोग के बिना रेस परीक्षा को सफल बनाना संभव नही था।
संस्थान की इस सफलता पर मुख्य अतिथि श्री हनुमान सर ने भविष्य में आने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि उदयपुर भी मेडिकल और आईआईटी के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है और आसपास ओर एसेंट के सभी चयनित विद्यार्थी उदयपुर एवं एसेंट का नाम पूरे भारत में रोशन कर रहे हैं । रेस परीक्षा का समान समारोह आने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता हैं।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज बिसारति ने बताया कि एसेंट प्रतिवर्ष उदयपुर के सबसे सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है और इस वर्ष भी मेडिकल और आईआईटी की परीक्षा के बहुत से टॉपर एसेंट के ही विद्यार्थी हैं।
उन्होंने भविष्य में आने वाले सभी विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी एवं अपने अध्यापकों और अभिभावकों का आदर और उनकी बात समझने की सलाह भी दी।
संस्थान के रेस परीक्षा समारोह में संस्थान के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?