
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर प्रतिक्रिया दी और प्रदर्शनकारियों को “बदमाशों का समूह” बताते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। नेशनल टीवी पर संबोधन में उन्होंने कहा कि तेहरान और अन्य जगहों पर लोग सिर्फ़ अमेरिका को खुश करने के लिए देश की संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ख़ामेनेई ने यह भी कहा कि ट्रंप के हाथ 12 दिन के युद्ध में शहीद हुए ईरानियों के खून से सने हैं और कुछ अनुभवहीन लोग उनकी इच्छाओं के मुताबिक़ काम कर रहे हैं। ईरान में यह विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर 2025 को तेहरान से शुरू हुए थे, जब सैकड़ों दुकानदार और कारोबारी सड़कों पर उतरे थे।
रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव की टिप्पणी को खारिज किया

भारत ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के उस दावे को “ग़लत” बताते हुए खारिज किया कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत न होने की वजह से नहीं हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 2025 में आठ बार बातचीत हुई, जिसमें द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका 13 फ़रवरी 2025 से व्यापार समझौते पर बातचीत में थे और कई बार समझौते के करीब पहुंचे।
अमेरिका के 500% टैरिफ़ बिल पर भारत का रुख
भारत ने अमेरिका के रूस से तेल ख़रीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ़ लगाने वाले नए बिल पर प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इस बिल के बारे में जानता है और इसके प्रभावों पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि भारत अपनी ऊर्जा रणनीति तय करते समय वैश्विक बाजार की स्थिति और देश के 1.4 अरब लोगों के लिए सस्ती ऊर्जा सुनिश्चित करना प्राथमिकता देता है।
पाकिस्तान में भारतीय महिला सरबजीत कौर का मामला

पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत कौर को वीज़ा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले उन्हें वाघा बॉर्डर से लौटाया गया और लाहौर के महिला शेल्टर में रखा गया। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि मानवाधिकार और सुरक्षा कारणों से उनके डिपोर्टेशन पर सावधानी से विचार किया जा रहा है। सरबजीत ने इस्लाम धर्म अपनाकर शादी की है और पाकिस्तानी सरकार से अपील की है कि उन्हें भारत वापस न भेजा जाए।
आई-पैक मामले में ममता बनर्जी के खिलाफ ईडी याचिका पर सुनवाई टली

कोलकाता हाई कोर्ट ने आई-पैक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई 14 जनवरी तक के लिए टाल दी। ईडी ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दख़ल दिया। मामला जस्टिस सुव्रा घोष के सामने लिस्ट किया गया है और अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी।
टीएमसी सांसदों की हिरासत पर ममता बनर्जी का बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर टीएमसी सांसदों की हिरासत की निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बीजेपी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है और विपक्ष के सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर ऐसे बर्ताव अस्वीकार्य हैं। यह प्रदर्शन आई-पैक पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में किया गया था।
कोलंबिया के राष्ट्रपति का अमेरिकी मिलिट्री कार्रवाई पर बयान

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी मिलिट्री कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी और कहा कि अब कोलंबिया के ख़िलाफ़ असली खतरा दिख रहा है। उन्होंने अमेरिकी प्रशासन पर आरोप लगाया कि अमेरिका “साम्राज्यवादी रवैया” अपना रहा है और प्रवासियों पर गैर-क़ानूनी कार्रवाई कर रहा है। राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि अमेरिका दुनिया पर हावी होने की कोशिश में अलग-थलग पड़ने का जोखिम उठा रहा है।
About Author
You may also like
-
मकर संक्रांति 2026: इन आसान और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ त्योहार को बनाएं और भी खास
-
भारत में पहली सरकारी AI क्लिनिक से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मिलेगा नया मुकाम
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के चुनाव : जयप्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, अशोक जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित
-
देशभर से बड़ी खबरें : अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी में उछाल, विमान हादसा, ठंड का प्रकोप, राजनीतिक हलचल और सड़क हादसे
-
रंजिश में हत्या के मुजरिम को आजीवन कारावास : गवाहों ने ठोक बजा कर दिए बयान, सजा का आधार बने