खबरें दिनभर : महिला बिल और कनाडा के साथ तनाव समेत अन्य खबरें

महिला बिल

कांग्रेस ने महिला आरक्षण बिल के बारे में कहा है कि ये अभी लागू नहीं होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा में पेश महिला आरक्षण बिल को स्वागत योग्य कदम बताया है।
भारत व कनाडा के बीच राजनयिक संकट
खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के राजनयिक संकट के बीच ब्रिटेन ने कहा है कि वो नई दिल्ली के साथ अपनी व्यापार वार्ता जारी रखेगा। इंग्लैंड के बर्मिंघम में इस साल 15 जून को सिख अलगाववादी कार्यकर्ता अवतार सिंह खंडा की मौत हुई थी. अब इस मामले की जांच की मांग उठने लगी है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलीन जोली ने कहा है कि अगर निज्जर की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता की पुष्टि हो जाती है तो ये हमारी संप्रभुता का बहुत बड़ा उल्लंघन है।

हरदीप सिंह निज्जर के बेटे बलराज निज्जर ने कहा, “वो ट्रुडो के बयान से चौंक गए क्योंकि परिवार को अब तक यही लगता था कि हत्या के तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक टकराव पर ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा है कि वो अपने कनाडाई सहयोगी के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं।

कनाडा और भारत की ओर से एक दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित करने के मामले में देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि देशहित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए।

अनंतनाग में मुठभेड़ अपडेट
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने के सात दिन बाद एक लापता सैनिक का शव बरामद हुआ है. सेना के अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

मणिपुर हिंसा मामला

मणिपुर में अवैध हथियार और गोला-बारूद रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की रिहाई की मांग को लेकर आज से राज्य में 48 घंटे का बंद बुलाया गया है।

महिला आरक्षण

लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के लिए संवैधानिक संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है. नई संसद की कार्यवाही के पहले दिन केंद्र सरकार ने ये पहला बिल पेश किया है।

नई संसद

मंगलवार को पुरानी संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में नेता प्रतिपक्ष से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण दिया. आज से संसद की कार्यवाही नए भवन में की जाएगी।

उदयपुर सिटी न्यूज

उदयपुर में लगातार बारिश के दौरान अशोक नगर रोड पर नाले को आरसीसी ढह गई। दो कारें नाले में समा गई। किशनपोल क्षेत्र में मकान की छत से गिरने पर एक युवती की मौत हो गई।

स्टेट न्यूज

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र में एक दलित के सिर पर जूते रखवा कर माफी मंगवाई गई। दलित पर आरोपी की उसने एक धार्मिक कार्यक्रम में गलत टिप्पणी कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *