क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी विस्टाडोम-सांसद दीया कुमारी
सांसद ने ट्रेन द्वारा किया मारवाड़ से कामलीघाट तक का सफर

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा की राजस्थान को मिली पहली विस्टाडोम हेरिटेज ट्रेन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल पर्यटन को गति मिलेगी बल्कि रोजगार की नई संभावनाएं भी खुलेंगी।
उल्लेखनीय है कि हेरिटेज ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारवाड़ जंक्शन से वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सांसद ने कामलीघाट पहुंच हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को वापस मारवाड़ जंक्शन के लिए रवाना किया।

हरिटेज ट्रेन के कामलीघाट रेल्वे स्टेशन पहुँचने पर ट्रेन का आम नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और दृष्टिकोण का ही परिणाम है कि उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से सबसे समृद्ध राजस्थान को विस्टाडोम ट्रेन की सौगात दी है।
सांसद ने ट्रेन द्वारा किया मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक का सफर –

गौरमघाट की वादियों के देखकर सांसद दीया ने कहा कि ये कश्मीर और हिमाचल के जैसा लगता है। यह हेरीटेज ट्रेन हमें राजस्थान के गौरवशाली अतीत से परिचित कराने के साथ-साथ गोरमघाट के अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन कराएगी। इस ट्रेन से राजसमंद जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।

कामलीघाट कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, हरि सिंह रावत, राजीव धनखड़ मण्डल प्रबंधक, बिपिन सिंह, रतनी देवी जाट जिला प्रमुख मोनिका यादव शोभा लाल रैगर विरम सिंह टीना गहलोत अमरसिंह चौहान कुलदीप सिंह ताल अजय सोनी वीरेंद्र पुरोहित कैलाश चौधरी, प्रदीप सिंह, महेश प्रताप सिंह, केसरी मल, समस्त अधिकारीयों के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

About Author
You may also like
-
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन : ईसा मसीह की आत्मा के सबसे सच्चे वारिस”
-
“जेडी वेंस भारत में : एक संभावित अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की सांस्कृतिक और रणनीतिक यात्रा”
-
हर जोड़ी जूता एक मासूम की चीख है — यूट्रेक्ट में गूंजा ग़ाज़ा के बच्चों का दर्द
-
अमेरिका की सड़कों पर गूंजा विरोध का स्वर — ट्रंप की नीतियों के खिलाफ 1,000 से ज़्यादा शहरों में प्रदर्शन
-
ईद का चांद दिखा, किस मस्जिद में कब होगी नमाज…यहां देखें