अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन को तोहफ़े में लैब में बना हीरा दिया है। ये इको फ़्रेंडली हीरा 7.5 कैरट का है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया था। इस दौरान तीनों के बीच कई मुद्दे पर चर्चा हुई और तोहफ़ों का आदान-प्रदान हुआ। बाइडेन दंपती के प्राइवेट डिनर में पहुंचे PM मोदी ने उन्हें मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीये के साथ छोटी-छोटी डिब्बियों में 10 गिफ्ट्स हैं। ये सभी गिफ्ट्स भारतीय परंपरा के मुताबिक तय किए गए हैं।
बाइडेन ने मोदी को रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविताओं का पहला एडिशन भेंट किया
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने PM मोदी को 20वीं सदी की एक बुक गैले, विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से जुड़ी एक किताब और रॉबर्ट फ्रॉस्ट की संग्रहित कविताओं के पहले संस्करण की कॉपी गिफ्ट की।
सौदा : तेजस के 200 से ज्यादा इंजन भारत में ही बनाने का सौदा
अमेरिका में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी कंपनी से ‘तेजस मार्क-2’ के लिए 200 से ज्यादा इंजन भारत में ही बनाने का समझौता करने जा रहे हैं। मार्क-2 तेजस का एडवांस मॉडल है और इसमें GE-F414 इंजन लगना है। बात 50 के दशक की है। वायुसेना को नए लड़ाकू विमान चाहिए थे। गुटनिरपेक्ष के जनक जवाहर लाल नेहरू चाहते थे कि हम सोवियत रूस या अमेरिका के बजाय अपने ही लड़ाकू विमान बनाएं।सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL तब विमान का ढांचा तो बना लेती थी, लेकिन इंजन उसके बूते से बाहर था।
‘टाइटन’ की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
टाइटैनिक दिखाने ले गई लापता पनडुब्बी ‘टाइटन’ की तलाश में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और ये अपने अंतिम चरण में है। दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए गहरे समुद्र में ले जाने वाली पनडुब्बी में अब संभवत: दस घंटे से कम की ऑक्सीज़न बची है।
दिल्ली में मंदिर तोड़ने पर विवाद
सरकारी एजेंसियां दिल्ली के मंडावली में स्थित एक मंदिर के हिस्से को तोड़ने पहुंची थीं जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
मानवाधिकार के मुद्दे पर नहीं होगी बात
अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानवाधिकारों के मुद्दे पर कोई नसीहत नहीं देंगे।
बीकानेर में दलित युवती की रेप के बाद हत्या का मामला गरमाया
राजस्थान में बीकानेर ज़िले के खाजूवाला में बीते मंगलवार एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में मृतका के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राज़ी हो गए हैं।
चीन में गैस धमाका, 31 की मौत की खबर
चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के निंगशिया शहर में बुधवार रात एक बड़ा गैस धमाका हुआ है जिसमें अब तक कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है।
About Author
You may also like
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश : आवारा कुत्तों पर कानूनी, सामाजिक और प्रशासनिक असर
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा
-
क्राइम स्टोरी : फर्जी कागज़ात का जाल, और सविना पुलिस का शिकंजा