उदयपुर। थाना सवीना अंतर्गत अंबा माता घाटी में सरकारी निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास निर्माण कार्य में काम आने वाली लोहे की प्लेट चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी नारायण भोई पुत्र शंकर लाल निवासी गिगला थाना सलूंबर एवं कालू लाल उर्फ कालू मीणा पुत्र बाबरिया एवं रोड़ीलाल मीणा पुत्र केसिया उर्फ केशा निवासी थाना धरियावद जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कालू लाल के विरुद्ध पहले भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने इसे चुराई गई 34 प्लेट भी बरामद की है।
एसपी गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 7 मार्च को सोबर इन्वायमेंटल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साइट इंजीनियर रंजीत भारती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी कंपनी ने अंबा माता घाटी में पानी का फिल्टर प्लांट व पानी की टंकी बनाने का ठेका ले रखा है। जहां से निर्माण कार्य में काम आने वाली प्लेटें रात के समय चोरी हो गई।
एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन एवं एसएचओ सवीना फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी नारायण भोई, कालू लाल उर्फ कालू मीणा एवं रोडी लाल मीणा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर चुराई गई 34 प्लेट बरामद की गई।
————–
About Author
You may also like
-
विश्व और भारत के बीच कूटनीति, सुरक्षा और खेल की हलचलें
-
Gen Z की पहली फर्स्ट लेडी : रमा दुबाजी — जो राजनीति में फैशन और पहचान दोनों को नया अर्थ दे रही हैं
-
राजनीतिक सरगर्मी तेज़ — नेताओं के आरोप, बेरोज़गारी से लेकर चुनाव आयोग तक पर उठे सवाल
-
Kerala Lottery Result Today Live Updates 10-11-2025: Bhagyathara BT-28 Lottery Lucky Draw Results
-
देश–दुनिया में राजनीति, खेल, मौसम : क्रिकेट इतिहास में आठ बॉल पर आठ छक्के, 11 बॉल पर फिफ्टी —आज की बड़ी खबरें एक जगह