
ढाका। बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा ने देश की आंतरिक स्थिरता, अभिव्यक्ति की आज़ादी और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ढाका में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान न सिर्फ़ प्रमुख अख़बारों डेली स्टार और प्रथम आलो के दफ़्तरों को निशाना बनाया गया, बल्कि देश के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केंद्र छायानट और शेख़ मुजीब-उर रहमान के घर पर भी हमले किए गए। यह घटनाक्रम बताता है कि विरोध अब राजनीतिक असंतोष से आगे बढ़कर संस्थानों और सांस्कृतिक प्रतीकों पर सीधा हमला बन चुका है।
हिंसा की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पत्रकारों को जान बचाने के लिए छतों पर शरण लेनी पड़ी और सेना को हस्तक्षेप कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। बांग्लादेशी मीडिया ने इन घटनाओं को “सुनियोजित साज़िश” करार देते हुए अंतरिम सरकार की भूमिका पर तीखी आलोचना की है। संपादकीयों में यह सवाल प्रमुखता से उठाया गया कि जब हमलावरों की पहचान वीडियो में साफ़ दिख रही है, तब भी गिरफ़्तारियाँ क्यों नहीं हो रही हैं।
इसी बीच मैमनसिंह में एक हिन्दू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या और फिर शव जलाए जाने की घटना ने हालात को और संवेदनशील बना दिया। इस घटना पर जमात-ए-इस्लामी ने कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट कहा कि इस्लाम भीड़ की हिंसा या ग़ैर-क़ानूनी हत्या की इजाज़त नहीं देता और ऐसे मामलों का फ़ैसला केवल अदालतों के ज़रिए होना चाहिए। हालांकि, इस बयान के बावजूद देश के मीडिया में यह धारणा उभर रही है कि धार्मिक कट्टरता और विजिलांटिज़्म को रोकने में राज्य तंत्र असफल रहा है।
बांग्लादेशी अख़बारों का मानना है कि हालिया हिंसा केवल एक व्यक्ति की मौत के बाद उपजा ग़ुस्सा नहीं, बल्कि लंबे समय से पनप रही राजनीतिक अस्थिरता, कट्टरता और प्रशासनिक ढिलाई का परिणाम है। मीडिया पर हमले को प्रेस की आज़ादी पर सीधा प्रहार माना जा रहा है, जो किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ख़तरनाक संकेत है।
कुल मिलाकर, ढाका की हिंसा, मीडिया संस्थानों पर हमले और अल्पसंख्यक युवक की हत्या ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है—क्या वह क़ानून का राज स्थापित कर पाएगी या बढ़ती अराजकता देश को और गहरे संकट की ओर ले जाएगी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में स्कूटी सवार की हत्या पर समाज ने सड़कों पर प्रदर्शन किया: आरोपियों के घर बुलडोजर, परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की मांग
-
जयपुर में दो फार्मासिस्ट गिरफ्तार : प्रतिबंधित दवाइयों और नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का खुलासा
-
मोदी का बंगाल दौरा: TMC पर आरोप—कमीशनखोरी और विकास रोके जाने का मामला, केंद्र और राज्य के बीच नया राजनीतिक टकराव
-
बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा की चरम सीमा: बीएनपी नेता के घर आगजनी, सात साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत
-
तोशाखाना-2 फैसला: इमरान खान को 17 साल की सजा, क्या यह भ्रष्टाचार पर कार्रवाई है या राजनीति से प्रेरित न्याय?