उदयपुर। घोर तपस्वी परम पूज्य केशुलालजी म.सा. की 112वीं जन्म जयंती, केशवधाम भूपालपुरा में गुणानुवाद सभा के रूप में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। केशवधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया कि इस अवसर पर श्रमण संघीय डॉ. सुशीलजी म.सा., श्रद्धाजी म., पूज्या मधु कंवरजी म., डॉ. चिन्तनश्रीजी म. एवं डॉ. हर्षप्रभाजी म. ने अपने मंगल आशीर्वचन से सभा को धन्य किया।
सभा में साध्वी डॉ. चिन्तनश्रीजी म. ने कहा कि परम पूज्य केशुलालजी म.सा. ने तप और त्याग की ऐसी अमिट छाप छोड़ी है कि आज भी उनकी प्रेरणा से अनेक तप, दान, जीव-दया और प्रतिदिन प्रार्थना जैसे पुनीत प्रकल्प निरंतर चल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केशवधाम की भूमि में इतनी पावन ऊर्जा है कि यह स्थान अब एक तीर्थधाम का रूप ले चुका है।
साध्वी डॉ. हर्षप्रभाजी म. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें पूज्य म.सा. का सानिध्य अनेक बार प्राप्त हुआ। उनके लिए गरीब-अमीर, जैन-अजैन सभी एक समान थे, और हर वर्ग के लोग उनके दर्शन एवं आशीर्वाद हेतु आते थे।
श्रमण संघीय डॉ. सुशीलजी म.सा. ने कहा कि पूज्य म.सा. ने अपना सम्पूर्ण जीवन कठोरतम तप में व्यतीत किया। उन्होंने 58 वर्षों तक बेले-बेले की कठिन तपस्या की, 17 बार मास खमण तथा अनेक अन्य कठिन व्रत पूर्ण किए। वे समता और विनम्रता की सजीव मूर्ति तथा वचन-सिद्ध संत थे। उनके जन्म दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम भी जप, तप और त्याग का कोई न कोई व्रत अपने जीवन में अपनाएँ।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया कि सभा में स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बी.एस. बम्ब, विशिष्ट अतिथि आर.के. जैन (IFS), कांतिलालजी जैन नाकोड़ा (ज्योतिषाचार्य), एडवोकेट रोशनलाल जैन (चातुर्मास समिति अध्यक्ष, पंचायती नोहरा) एवं गौतम प्रसादी के लाभार्थी डॉ. रेवंत सिंघवी, राजीव सिंघवी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
अर्थ सहयोगियों में डॉ. पुष्पा बम्ब, ललित कोठारी (CA), डॉ. लवीना सामर, ज्योति चौधरी, बलवंत जैन, ललित पगारिया, संजय सियाल, सुनील बापना, विवेक छाजेड, भंवर भाणावत, राजेन्द्र सिंह सामर, राजलक्ष्मी, मनीला नाचानी, नसरीन हितावाला, दिनेश चंडालिया, मीठालाल सिंघवी, सुजाता खमेसरा, सुधा खाब्या, चांदमल संचेती आदि का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत रांका ने किया।
संस्थान के विवेक छाजेड ने बताया कि जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आशाधाम में निवासरत लगभग 300 रहवासियों को केशव भक्तों द्वारा ससम्मान गौतम प्रसादी कराई गई।
कार्यक्रम में सुनील बापना, जिनेन्द्र बापना, संदीप कंठालिया, अशोक मादरेचा, प्रवीण बम्ब, यशवंत तलेसरा, अशोक बापना, कल्पेश पगारिया, शैलेश मारु, नम्रता भंडारी, भोपाल सिंह कोठारी सहित अनेक गुरु भक्तों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
About Author
You may also like
-
ट्रंप ने कहा-मेरी प्रेस कांफ्रेंस के बाद वाशिंगटन डीसी में क्राइम खत्म…क्या है हकीकत
-
उदयपुर फाइल्स…कन्हैयालाल के किरदार को विजयराज ने बेहतर तरीके से निभाया, उनके डायलॉग ने ही दर्द को खींचा
-
हिंदुस्तान जिंक ने कायम की महिला सशक्तिकरण की मिसाल : सखी परियोजना के ज़रिए लिखी परिवर्तन की नई इबारत
-
जीवन की संध्या में पेंशन के लिए आंदोलन : राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स ने उठाई स्थायी समाधान की मांग
-
हिंदमेटल की टेक्नोलॉजिकल छलांग : भारत के खनिज अन्वेषण सेक्टर में एक नया युग