उदयपुर। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सेक्रेट्री आबिद खान पठान ने हिलाल कमेटी के हवाले से बताया कि माह जिल-हज्ज का 30वां चांद मानते हुए इस्लामी नए साल के माह मुहर्रमुलहराम 1446 हिजरी के मुताबिक 8 जुलाई को चांद की पहली तारीख मानी गई। जिसके तहत उदयपुर में 14 जुलाई को छड़ी जुलूस निकाला जाएगा, 16 जुलाई को रात्रि 1:30 बजे छड़ी मिलन व 17 जुलाई यौमे आशूरा मनाते हुए प्रातः व सायं को दो पारी में ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा।
नए साल के आगाज पर चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में फैजे हुसैन कमेटी की ओर से, धोली बावड़ी स्थित हुसैनी मस्जिद पर इंतजामिया कमेटी व अल-नवाज कमेटी की ओर से, नूरे इस्लाम नौजवान कमेटी की ओर 80 फीट रोड सज्जन नगर स्थित नुरुल इस्लाम मस्जिद पर व शहर की कई मस्जिदों पर परचम कुशाई की गई। अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने अंजुमन कमेटी की ओर से सभीे को इस्लामिक नए साल की मुबारकबाद दी।
इल्मी व बरेलवी सुन्नी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के मोहसिन हैदर ने बताया कि 17 जुलाई को मनाये जाने वाले यौमे आशूरा पर रखे जाने वाले रोजे के इफ्तार का आयोजन अंबावगढ़ स्थित दरगाह गंज शाहिदा पर किया जाएगा जिसमें शहर भर के रोजेदार अपना रोजा इफ्तार करेंगे।
मल्लातलाई सज्जन नगर बी ब्लॉक 80 फीट रोड स्थित मस्जिद नुरुल इस्लाम में 10 दिवसीय
जश्ने इमाम हुसैन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खलीफाए कायदे मिल्लत मौलाना मुसन्ना जहांगीरी तकरीर पेश करेंगे। साथ ही हाफिज मोहम्मद आरिफ अकबरी व मौलाना सालिम रजा मौजूद रहेंगे। मुकामी नातख्वा हजरात नातिया कलाम पेश करेंगे।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसी, अहमदाबाद रेफर