उदयपुर। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सेक्रेट्री आबिद खान पठान ने हिलाल कमेटी के हवाले से बताया कि माह जिल-हज्ज का 30वां चांद मानते हुए इस्लामी नए साल के माह मुहर्रमुलहराम 1446 हिजरी के मुताबिक 8 जुलाई को चांद की पहली तारीख मानी गई। जिसके तहत उदयपुर में 14 जुलाई को छड़ी जुलूस निकाला जाएगा, 16 जुलाई को रात्रि 1:30 बजे छड़ी मिलन व 17 जुलाई यौमे आशूरा मनाते हुए प्रातः व सायं को दो पारी में ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा।
नए साल के आगाज पर चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में फैजे हुसैन कमेटी की ओर से, धोली बावड़ी स्थित हुसैनी मस्जिद पर इंतजामिया कमेटी व अल-नवाज कमेटी की ओर से, नूरे इस्लाम नौजवान कमेटी की ओर 80 फीट रोड सज्जन नगर स्थित नुरुल इस्लाम मस्जिद पर व शहर की कई मस्जिदों पर परचम कुशाई की गई। अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने अंजुमन कमेटी की ओर से सभीे को इस्लामिक नए साल की मुबारकबाद दी।
इल्मी व बरेलवी सुन्नी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के मोहसिन हैदर ने बताया कि 17 जुलाई को मनाये जाने वाले यौमे आशूरा पर रखे जाने वाले रोजे के इफ्तार का आयोजन अंबावगढ़ स्थित दरगाह गंज शाहिदा पर किया जाएगा जिसमें शहर भर के रोजेदार अपना रोजा इफ्तार करेंगे।
मल्लातलाई सज्जन नगर बी ब्लॉक 80 फीट रोड स्थित मस्जिद नुरुल इस्लाम में 10 दिवसीय
जश्ने इमाम हुसैन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खलीफाए कायदे मिल्लत मौलाना मुसन्ना जहांगीरी तकरीर पेश करेंगे। साथ ही हाफिज मोहम्मद आरिफ अकबरी व मौलाना सालिम रजा मौजूद रहेंगे। मुकामी नातख्वा हजरात नातिया कलाम पेश करेंगे।
About Author
You may also like
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
सक्का बिरादरी उदयपुर में नई कमेटी का इंतेख़ाब, समाज की तरक़्क़ी के लिए तजवीज़ें पेश
-
संघर्ष से सशक्तिकरण तक : किचन क्वीन में बेटियों की चमकती प्रतिभा