नागदा समाज : सीसारमा में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ

उदयपुर। नागदा समाज के सदस्य और समाजसेवी स्व: श्री देवेन्द्र नागदा की स्मृति नागदा समाज द्वारा सीसारमा में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।


समाज के सदस्य डा. कौशल नागदा ने बताया कि इस 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन 4अगस्त से कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुआ और वृंदावन के आचार्य श्री पवन कुमार जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का वाचन किया गया जिसमे भक्त जनो प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से 7 बजे तक इस संगीत मय कथा का आनंद प्राप्त किया । कथा का आयोजन आज 11अगस्त तक किया गया व आज यज्ञ व पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।


यजमान विशाल नागदा ने बताया कि आचार्य श्री पवन कुमार जी महाराज एवं दल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न उत्सवों का आयोजन भी किया गया।

जिसमे कृष्ण जन्मोत्सव झांकी के साथ मनाया गया इसी कड़ी में गोवेर्धन परिक्रमा, छप्पन भोग, रुक्मणि विवाह, सुदामा चरित्र इत्यादि के उत्सव भी झांकी के साथ मनाये गए। कथा में पार्वती नागदा, डा ध्वनि नागदा,भूपेश नागदा,पायल नागदा, माया नागदा, चितरंजन नागदा, ओमप्रकाश नागदा, थरेंदर नागदा एव समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया और सहयोग किया।
डा कोशल नागदा ने बताया कि कथा का सीधा प्रसारण यू ट्यूब पर आचार्य श्री पवन कुमार जी महाराज के चैनल पर भी किया जा रहा है जंहा देश विदेश में बैठे भक्त कथा का लाभ प्राप्त कर रहे थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *