तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु की हवेली में हो रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्था का किया सघन निरीक्षण ….
* तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक -चौबंद करने के लिए किया लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा का शुभारंभ….

उदयपुर। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली मे सोमवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर पर गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री एवं गो.चि.105 श्री विशाल जी (श्री भूपेश कुमार जी) बावा ने श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रिया जी को बिरजा कर लाड लड़ा कर छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी। इस अवसर पर तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
छप्पन भोग के शुभ अवसर पर तिलकायत श्री ने श्री विशाल बावा द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को लांच किया जिसके माध्यम से सभी वैष्णव जन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य,योजना एवं व्यवस्था की जानकारी ले सकेंगे जिससे समय-समय पर वैष्णव जन को मंदिर सेवा एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।

नवाचारों का किया शुभारंभ, अब 100 नए सीसीटीवी कैमरों की रहेगी नज़र :
छप्पन भोग के शुभ अवसर पर श्रीनाथ जी की हवेली में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत आज तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक -चौबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया ताकि सेवा में सुरक्षा एवं सुव्यवस्था एवं पारदर्शिता बनी रहे। इससे एक दिन पूर्व तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीनाथ जी मंदिर में हो रहे कार्यों, लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशाला, मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन,नाथूवास गौशाला,तथा पशु चिकित्सालय आदि का सघन निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजेश भाई कापड़िया, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्या जी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता,ओम प्रकाश जलंधरा,हर्ष सनाढ्य,कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या आदि सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
स्व. मधुदण्वते और जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह 10 दिसंबर को
-
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या
-
रंगशाला में भूमि नाटक का मंचन,युद्ध प्रेम में अर्जुन ने स्वीकारी हार
-
राष्ट्रपति ने नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को दिया ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार
-
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘भूमि’ नाटक का मंचन