चुनावों से पहले असम के राज्यपाल कटारिया ने परशुराम कुंड पर किया महारुद्राभिषेक, राज्य के धर्मनारायण जोशी समेत 3 एमएलए व अन्य विप्रजन हुए शामिल

-विप्र फाउंडेशन के धार्मिक आयोजन में अरूणाचल के उप मुख्यमंत्री चाउना मीन भी हुए शामिल


लोहित (अरुणाचल)। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया विप्र फाउंडेशन के आमंत्रण पर सोमवार को सपत्नीक अनीता कटारिया के साथ धार्मिक यात्रा पर परशुराम कुंड पहुंचे और मंदिर परिसर में महारुद्राभिषेक में शामिल हुए।

कटारिया ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना भी की तथा यहां विप्र फाउंडेशन की ओर से स्थापित की जाने वाली 51 फीट ऊंची परशुराम प्रतिमा स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर अरूणाचल के उप मुख्यमंत्री चाउना मीन, राजस्थान से गए विधायक धर्मनारायण जोशी, मावली, संजय शर्मा, अलवर, गोपाल खंडेलवाल, मांडलगढ़,राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा, बाबा हरिचरण दास आदि मौजूद थे।

कटारिया ने राजस्थान से परशुराम कुंड पहुंचे विप्र फाउंडेशन दल के साथ आत्मीय संवाद भी किया। इस अवसर पर राजस्थान से पहुंचे विप्र फाउंडेशन दल के अलावा रमेश शास्त्री, कौशल शर्मा,दिनेश पारीक,विनोद शर्मा सहित
गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया से विप्र फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी महारुद्राभिषेक में शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *