डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गढी मेवात से 93 लाख कीमती चोरी के 186 लैपटॉप बरामद कर हरियाणा पुलिस को सौंपे

भरतपुर। थाना खेडकी दौला गुरुग्राम हरियाणा से चोरी किए गए 186 लैपटॉप को बरामद कर जिले की डीग थाना पुलिस की टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच पालम विहार गुरुग्राम टीम को सुपुर्द किया है। आरोपी के यहां से बरामद किए गए लैपटॉप की कीमत करीब 93 लाख रुपए है।


एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थाना खेड़की दौला जिला गुरुग्राम में 186 लैपटॉप चोरी होने की घटना दर्ज हुई थी। इस पर क्राइम ब्रांच पालम विहार के एएसआई शास्त्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम भरतपुर आई।

आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए सीओ आशीष कुमार प्रजापत के नेतृत्व में एसएचओ खोह, सीकरी, डीएसटी व क्यूआरटी से टीम गठित की गई।
हरियाणा पुलिस और भरतपुर पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में थाना खोह इलाके के गांव गढ़ी मेवात में दबिश दी। दबिश के दौरान गफ्फार मेव पुत्र जुहरु के घर से चोरी किए गए 186 लैपटॉप बरामद किए गए।

चोरी के लैपटॉप हरियाणा पुलिस को सौंप दिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर जिला पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *