जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से मध्य प्रदेश निवासी कार सवार तीन तस्करों को डिटेन कर 3 लोडेड पिस्टल मय 11 कारतूस बरामद किये है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चन्द्रपाल उर्फ बन्टी पुत्र भोपाल सिह, धमेन्द्र सिह पुत्र नाहर सिंह एवं श्रीराम पुत्र जगदीश मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में थाना नाहरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके बारे में क्राइम ब्रांच में जिला पाली से अटैच हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को हथियार तस्करी करने की आसूचना प्राप्त हुई थी।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आसूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में एएसआई बनवारी लाल मय टीम को जोधपुर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में सूचना संकलन करने के लिए भेजा गया था। टीम ने तीनों जगह स्टे कर आसूचना को विकसित किया।
एडीजी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के थाना मंगलवाड़ क्षेत्र में थाना पुलिस के सहयोग से एक सन्दिग्ध कार को रुकवाया गया। कार में बैठे व्यक्तियों की तलाशी में अवैध हथियार 3 लोडेड पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत तीनों को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई बनवारीलाल में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार की अहम भूमिका रही।
कार्रवाई में सीआईडी रेंज सेल उदयपुर एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, इंस्पेक्टर बिंदिया मारो, सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर से एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार व दिनेश सिंह कांस्टेबल चालक डूंगर सिंह तथा जिला चित्तौड़गढ़ से कांस्टेबल संदीप थानसिंह व महेंद्र कुमार शामिल थे।
About Author
You may also like
-
सखी प्रोजेक्ट: जब महिलाओं ने खुद गढ़ी आर्थिक आज़ादी की नई कहानी
-
प्रो. पी.आर. व्यास बने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोग्राफी के उपाध्यक्ष
-
Supreme Court Says ‘No Reason Centre Can’t Reconsider’ as Vodafone Gets Relief in AGR Case
-
Cyclone Montha Live Updates: Odisha and Andhra Pradesh on High Alert as 8 Districts Declared ‘Red Zones’ in Odisha
-
पाकिस्तान ने सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित किया, महाराष्ट्र मंत्री बोले—यह हास्यास्पद और शर्मनाक कदम है