20 लाख रुपए कीमत का चुराया गया रॉ मैटेरियल बरामद
उदयपुर। उदयपुर डीएसटी व थाना सवीना पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत के रॉ मैटेरियल चुराने की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 20 लाख रुपए कीमत का चुराया गया रॉ मैटेरियल बरामद कर लिया है। शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 15 मई को थाना सवीना स्थित डाकन कोटडा फैक्ट्री के संजीव गोरवाड़ा द्वारा रिपोर्ट दी गई कि पिछले कुछ दिनों से उनकी फैक्ट्री के गोदाम से रात के समय कच्चे माल की चोरी हो रही है। रिपोर्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
तलाश के दौरान डीएसटी के हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर व विक्रम सिंह को मिली सूचना के आधार पर चोरी के आरोपी सूरजमल मीणा पुत्र जगला मीणा (30) एवं खेमराज मीणा पुत्र शंकर (29) निवासी थाना बाघपुरा उदयपुर एवं चोरी के माल के खरीददार मावाराम पटेल पुत्र केवाजी (31) निवासी अंबामाता घाटी थाना सवीना को गिरफ्तार किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए रॉ मैटेरियल एल्युमिनियम कास्टिक सोडा के आठ कट्टों में से चार कट्टे बरामद कर लिए हैं। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। शेष माल की बरामदगी के लिए पूछताछ किए जा रही है।
————-
About Author
You may also like
-
वेदांता की ओर से किले में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल : पापोन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति और ‘सखी रैंप वॉक’ ने जीता दर्शकों का दिल
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी—दिव्यांगजनों की मुफ़्त इलाज और पुनर्वास के लिए नई उम्मीद
-
दामाद ने सास और 5 साल के मासूम की ली जान, कड़े लूटने का बहाना, लेकिन असल में था ‘दर्द और नफ़रत’ का खौफनाक खेल
-
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की; जायसवाल का शतक, कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
-
मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम पर मस्जिद की नींव, बंगाल की राजनीति में बढ़ी हलचल, बीजेपी ने कहा-ममता आग से खेल रही है?