20 लाख रुपए कीमत का चुराया गया रॉ मैटेरियल बरामद
उदयपुर। उदयपुर डीएसटी व थाना सवीना पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत के रॉ मैटेरियल चुराने की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 20 लाख रुपए कीमत का चुराया गया रॉ मैटेरियल बरामद कर लिया है। शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 15 मई को थाना सवीना स्थित डाकन कोटडा फैक्ट्री के संजीव गोरवाड़ा द्वारा रिपोर्ट दी गई कि पिछले कुछ दिनों से उनकी फैक्ट्री के गोदाम से रात के समय कच्चे माल की चोरी हो रही है। रिपोर्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
तलाश के दौरान डीएसटी के हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर व विक्रम सिंह को मिली सूचना के आधार पर चोरी के आरोपी सूरजमल मीणा पुत्र जगला मीणा (30) एवं खेमराज मीणा पुत्र शंकर (29) निवासी थाना बाघपुरा उदयपुर एवं चोरी के माल के खरीददार मावाराम पटेल पुत्र केवाजी (31) निवासी अंबामाता घाटी थाना सवीना को गिरफ्तार किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए रॉ मैटेरियल एल्युमिनियम कास्टिक सोडा के आठ कट्टों में से चार कट्टे बरामद कर लिए हैं। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। शेष माल की बरामदगी के लिए पूछताछ किए जा रही है।
————-
About Author
You may also like
-
नए साल की बेहतर शुरुआत के लिए Wirecutter ने सुझाए 7 खास गिफ्ट
-
उदयपुर की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…उद्यम विहार–नांदेश्वर एन्क्लेव योजना के दस्तावेज सत्यापन 28 जनवरी से
-
देश-दुनिया की तीस से ज्यादा खबरें यहां पढ़िए…पंजाब पुलिस ने बीकेआई से जुड़े आतंकी हमले को किया नाकाम, एक गिरफ्तार
-
योनि मुद्रा : थायराइड और PCOD जैसी समस्याओं के लिए रामबाण, आयुष मंत्रालय ने बताए इसके अद्भुत लाभ
-
टॉयलेट में मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल : स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा, बीमारियों का घर बन सकता है शरीर!