
उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 9 के सुखधाम वृद्धाश्रम में हाल ही में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर उत्सुकता और जिज्ञासा साफ झलक रही थी, क्योंकि यहाँ हो रहा था नि:शुल्क एक्यूप्रेशर जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर। आयोजन का श्रेय गया उपभोक्ता सुरक्षा संगठन और लायंस क्लब उदयपुर अशोका को।
कार्यक्रम में सबसे खास थीं डॉ. अल्पना बोहरा, नारी शक्ति से सम्मानित और स्वास्थ्य जगत की मशहूर विशेषज्ञ। उन्होंने न केवल बताया कि सिरदर्द, माइग्रेन, कमर दर्द, हाई/लो बीपी, गैस और कब्ज जैसी परेशानियों में हाथों से राहत पाई जा सकती है, बल्कि प्रतिभागियों को लाइव डेमो के जरिए यह भी दिखाया कि कैसे ये बिंदु दबाकर घर बैठे ही खुद का इलाज किया जा सकता है। डॉ. बोहरा ने कहा, “यह आसान है, दवा की ज़रूरत नहीं, और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं।”
शिविर में 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने उत्साह से एक्यूप्रेशर के बिंदुओं पर हाथ-पैर से अभ्यास किया। हर बार जब डॉ. बोहरा ने किसी पॉइंट को दबाया, हर किसी के चेहरे पर हल्की मुस्कान और राहत का अहसास साफ दिखाई दे रहा था।
लायंस क्लब उदयपुर अशोका ने स्वास्थ्य जागरूकता के इस कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए फलों का वितरण भी किया। सेक्टर 9 सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश चंदानी ने सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी।
यह शिविर सिर्फ ज्ञान देने वाला नहीं था, बल्कि एक अनुभव था — जहां वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य सुधार की नयी कला सीखकर अपने जीवन में इसे अपनाने का संकल्प लिया। अब वृद्धाश्रम में केवल मुस्कान ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की नई ऊर्जा भी फैल गई है।
About Author
You may also like
-
20 साल बाद फिर चलीं पैरों पर, उभरती पैरा ओलंपियन को मिली नई ज़िंदगी…आयुर्वेद का कमाल
-
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 40वां स्थापना दिवस पर बोले निंबाराम-युवाओं के स्वबोध व स्वावलंबन से ही बनेगा आत्मनिर्भर भारत
-
स्ट्रोक से जान बचाने में बेहद कारगर ‘FAST’ फॉर्मूला, समय पर पहचान से टल सकता है बड़ा खतरा
-
मकर संक्रांति 2026: इन आसान और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ त्योहार को बनाएं और भी खास
-
भारत में पहली सरकारी AI क्लिनिक से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मिलेगा नया मुकाम