जब कोई विद्यार्थी किसी मुकाम को हासिल करने की ठान लेवें, तो सहयोग में हाथ अपने आप बढ़कर आते हैं।
ऐसी ही एक पहल शुरू की, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मीनाक्षी गरासिया ने, जो कि आदिवासी जनजाति क्षेत्र में रहने के बावजूद, भौतिक सुविधाओं के अभाव के चलते अपने परिश्रम से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में चयनित होकर अन्य जरूरतमंद जैसे गरीब व कमजोर तबके की बालिकाएं, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं और जिनके माता-पिता नहीं हैं, ऐसी बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाने के मकसद से निःशुल्क शारीरिक दक्षता की ट्रेनिंग देना अपने सहयोगी डिंपल मीणा एवं कंचन मीणा के साथ प्रारम्भ किया। जिसके द्वारा इस बार की राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन 200 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया, जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो गई हैं।
इसी कड़ी में अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने आज सभी बालिकाओं से मिलकर उनके हौसलें एवं जज़्बे की तारीफ कर सभी को वॉटर बॉटल एवं बैग गिफ्ट कर शारिरिक दक्षता परीक्षा के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी एवं संस्थान के सामाजिक सरोकार के तहत इन सभी बालिकाओं को लिखित परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाने की घोषणा की जिसमें स्टडी मटेरियल एवं साप्ताहिक टेस्ट भी निःशुल्क उपलब्ध करवाए जायेंगें ।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा सर ने बताया कि अनुष्का ग्रुप की स्थापना उनकी पुत्री डॉ अनुष्का सुराणा की स्मृति में की गई जिनका आकस्मिक निधन वर्ष 2001 में सिंगापुर में हो गया था। उनकी याद में यह शिक्षण संस्थान पिछले 2 दशकों से भी अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहा हैं जहाँ से कई विद्यार्थियों के सपने आज पूरे होते दिख रहे हैं। पिछली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में तत्कालीन आईजी बिनीता ठाकुर एवं कलेक्टर आनंदी के तत्वाधान में संस्थान द्वारा 120 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क तैयारी करवाई गई थी जिसमें से 43 बालिकाओं को लिखित एवं 19 का अंतिम रूप से चयन हुआ था।
उसी पहल को आगे रखते हुए इन सभी जरूरतमंद बालिकाओं को संस्थान निःशुल्क लिखित परीक्षा की तैयारी करवायेगा।
About Author
You may also like
-
आयुर्वेद सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह : बड़गांव ब्लॉक के चिकित्सा कर्मियों का भव्य अभिनंदन
-
मुंबई साइबर क्राइम के नाम पर ₹80 लाख की ठगी, मुख्य खाताधारक गिरफ्तार
-
रामगढ़ विषधारी की दहाड़–एक जंगल की कहानी…
-
संजय दत्त @66 : अफेयर, अफवाहें, जेल और वापसी — वो खलनायक जो अपनी जिंदगी का हीरो है
-
उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते 30 और 31 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित…जारी हुए आदेश