अनुष्का ग्रुप : गुरु को ईश्वर तुल्य मानकर किया विद्यार्थियों ने गुरुओं को वंदन

उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप में आज धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को उपर्णा, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया। अनेक विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सम्मान गीत प्रस्तुत करने के साथ साथ शिक्षकों से आशीर्वाद ग्रहण किया।

शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्ते का व्याख्यान करते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ एस.एस. सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाना ही संस्थान का उद्देश्य है।

इसी अवसर पर संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से ही चलता आ रहा है और यह आज भी कायम है l

जिस प्रकार एक भवन का निर्माण नींव की ईंट से होता है उसी प्रकार विद्यार्थियो के सफल भविष्य का निर्माता शिक्षक होता है, इसके बारे में संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा ने बताया ।

विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों का स्वागत किया गया जिनमे भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा, प्रणय जैन जितेंद्र मेनारिया, ध्रुव टांक, हेमन्त बाबेल, शैलेंद्र चारण, ज्योति जैन,हर्षिल कुमावत, नरेन्द्र दुबे,विपिन सरोहा ,मानवेन्द्र सिंह,आर.एस.देवड़ा,चंद्र प्रकाश प्रजापत, मनोज कुमार कलोरिया आदि उपस्थित रहे।

सभी विद्यार्थियों सहित खुशबू दाधीच, कार्तिक वैष्णव, तनिषा टेलर, यशोदा भाटी, गर्वित जैन, पूर्वित जैन,निखिल सोनरियत, कमल मेघवाल, दर्शन रावल आदि ने शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना को व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र सैनी,मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, गिरजा सालवी,  दीपक द्विवेदी, निर्मल मेघवाल
धनवंती सोलंकी,प्रीति जैन, प्रेम पटेल आदि सदस्यों की भी सहभागिता रही।

कार्यक्रम का संचालन धीरज चौबीसा एवं प्रीति भोई ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *