मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी ने अपने गोवा स्थित घर की झलक दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है। एशियन पेंट्स के यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए इस खास वीडियो में, दोनों ने अपने खूबसूरत और भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाले घर के बारे में दिलचस्प बातें साझा कीं।
परिवार की विरासत को सहेजने की अनोखी कोशिश
मारिया ने घर को खासतौर पर परिवार की पुरानी चीजों से सजाया है। नीले रंग के कमरे में रखी दादी की लकड़ी की अलमारी और दूसरी जगह उनकी मां की अलमारी जैसे आइटम न केवल घर को क्लासिक टच देते हैं बल्कि पुरानी यादों को भी जीवंत रखते हैं। अरशद ने घर के डेकोर के बारे में बताया, “यह हमारे माता-पिता और दादा-दादी का सम्मान करने का तरीका है। ये वो चीजें हैं, जिन्हें हमें संभालकर रखना चाहिए।”
घर में रखे पुराने कप, प्लेट्स और अन्य सामान इस बात का प्रतीक हैं कि कैसे पुरानी चीजें भी एक आधुनिक घर को खूबसूरती और गहराई प्रदान कर सकती हैं।
रिश्ते और डेकोर पर मजेदार तकरार
घर की सजावट के पीछे की कहानी भी उतनी ही रोचक है। मारिया ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने घरों के डेकोरेशन पर कई बार झगड़े किए। इस पर अरशद ने तुरंत चुटकी ली, “एक रिश्ते में आपको असहमत होने के लिए सहमत होना पड़ता है। अगर मैं हर बात से सहमत होता, तो मैं झूठ बोल रहा होता।”
25 साल का साथ और गोवा से खास रिश्ता
अरशद और मारिया ने 1999 में शादी की थी और फरवरी 2024 में अपनी 25वीं सालगिरह मनाई। गोवा से उनका खास लगाव है, जहां वे न केवल छुट्टियां बिताते हैं बल्कि अपने घरों को भी डिजाइन करने में खास दिलचस्पी रखते हैं। अरशद ने कई बार अपने गोवा लव का जिक्र किया है।
पुरानी चीजों से नया सपना बुनने की सीख
यह कहानी सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि एक जीवनशैली की है। अरशद और मारिया का घर यह सिखाता है कि कैसे पुरानी चीजों को सहेजते हुए नई शुरुआत की जा सकती है। उनका यह घर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि यादों, भावनाओं और कलात्मकता का खूबसूरत संगम है।
About Author
You may also like
-
जब जज्बातों की लहरों में बह गए बॉलीवुड के सितारे…डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रोमांटिक सीन में हदें पार कर गए ये कलाकार
-
उदयपुर में सिंगर इला अरुण की आत्मकथा ’परदे के पीछे ’ का हुआ विमोचन
-
महिला आयोग आपके द्वारआयोग महिलाओं के मायके जैसा, बेझिझक रखें अपनी बात : श्रीमती विजया रहाटकरराष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने उदयपुर में की जनसुनवाई
-
विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो – खो (पुरुष) प्रतियोगिता के लोगो किया विमोचन
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंहेण देवकीनंदन ठाकुरेण च अभयदास महाराजेण च राजकीय स्वागतं कृतम्, महाकुंभे आगमनं आमन्त्रितम्