राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार शिविर कला मंथन में कलाकारों को किया सम्मानित


उदयपुर के चेतन औदिच्य का हुआ सम्मान


उदयपुर। कलाचर्चा ट्रस्ट, ड्रॉइंग एन्ड पेंटिंग विभाग, विजुअल आर्ट्स विभाग और अलुमनी एसोशियेशन विजुअल आर्ट्स विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार शिविर कला मंथन के तृतीय संस्करण का भव्य शुभारंभ योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत कलाकार शिविर का आज अंतिम दिन सुरेंद्र सिंह द्वारा एनामलिंग के डेमो के साथ सृजनात्मक व रचनात्मक गतिविधियों से भरपूर रहा।
शिविर में भाग ले रहे उज्जैन से वरिष्ठ कलाकार चंद्रशेखर काले, देवास से मनोज पंवार, वड़ोदरा से अजीत वर्मा, गोरखपुर से डॉ. भारत भूषण, उदयपुर से चेतन औदिच्य, निम्स विश्वविद्यालय विजुअल आर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, देहरादून से सुरेंद्र सिंह, जयपुर से डॉ. रीता पांडे, रितिक पटेल, ताराचंद शर्मा, डॉ. रेणु शाही, नीलम नियाजी, जयश्री शर्मा, धीरज सैनी, रुचि दीक्षित, आकाश जांगिड, पूजा भारद्वाज और हिमाक्षी शर्मा ने अपने अपने कैनवास कार्य किया ।  


कलाचर्चा संयोजक ताराचंद शर्मा ने बताया कि सभी कलाकारों ने शाम को समसामयिक कलाचर्चा में भाग लिया और एक दूसरे के कलाकर्म को अनुभव किया और सराहना की। इस कलाकार शिविर का समापन समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर कला चर्चा द्वारा वर्ष 2023 के लिए समकालीन कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित संतोष स्मृति कलाचर्चा सृजन सम्मान से कला मंथन तृतीय संस्करण के दौरान उदयपुर के वरिष्ठ कलाकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद श्री चेतन औदिच्य को प्रदान किया गया है। श्री चेतन औदिच्य को मुख्य अतिथि डॉ. अंजलिका शर्मा (डीन, फैकल्टी फाइन आर्ट्स) कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाविद प्रो. सी.एस.मेहता (पूर्व अध्यक्ष राजस्थान ललित कला अकादमी एवं वरिष्ठ कलाकार)  द्वारा इस सम्मान स्वरूप इक्कीस हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र एवं शाल प्रदान किया गया ।
चेतन औदिच्य को यह सम्मान भारतीय संस्कृति के महीन पक्षों को समकालीन कला में अभिव्यंजित करने तथा रंग और रेखाओं के सर्वथा नवीन प्रयोगों के कारण दिया गया है । उल्लेखनीय है कि सम्मान समारोह में कला शिविर में बनाई औदिच्य की ’इड़ा पिंगला सुषुम्ना ’ कृति को प्रदर्शित कर  विस्तृत चर्चा की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष तथा कलाविद् चिन्मय मेहता ने कहा कि यह अच्छा है कि पेंटिंग में हमारे यहां के लोक संस्कृति के पक्षों को स्थान दिया गया है।


संतोष स्मृति कलाचर्चा सृजन सम्मान बहन संतोष की स्मृति में डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस द्वारा समकालीन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले समर्पित कलाकार को कलाचर्चा ट्रस्ट के माध्यम प्रतिवर्ष दिया जाता है ।  समापन अवसर मुख्य अतिथि डॉ. अंजलिका शर्मा (डीन, फैकल्टी फाइन आर्ट्स) कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाविद प्रो. सी.एस.मेहता (पूर्व अध्यक्ष राजस्थान ललित कला अकादमी एवं वरिष्ठ कलाकार) ने की। इस अवसर शिविर में तैयार कलाकृतियों की कला प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका सभी विद्यार्थियों एवं कलाकारों ने आस्वादन किया।

About Author

Leave a Reply