उदयपुर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चित्रकूट नगर का राष्ट्रीय निरीक्षक दल ने निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि पिछले वर्ष चित्रकूट नगर राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था जिससे भारत सरकार द्वारा भोपाल से डॉ विवेक मिश्रा और सूरत से पीयूष टेलर निरीक्षण करने पहुंचे। 24 और 25 जून दो दिनों तक टीम ने सभी मापदंडों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार सभी 12 विभागों का निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की साफ-सफाई, बायो वेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता मानव संसाधन आदि मानकों पर खरा पाया। टीम को संस्था प्रभारी डॉ विजय पुरोहित और डॉ राकेश गुप्ता ने सभी मानदंडों को बारीकी और विस्तार से रिकॉर्ड सहित समझाया। टीम के साथ जिला स्तर से सहयोग के लिए यूपीएम वैभव सरोहा, डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश, सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
जनजाति मंत्री का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर, 25 जून। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार 26 जून की सुबह 5 बजे कोटड़ा से नड़ियाद गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री खराड़ी रात्रि में पुनः 8.30 बजे कोटड़ा पहुंचेंगे।
–000–
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम 27 जून को
उदयपुर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण कार्यक्रम 27 जून को आयोजित होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री का पेशन लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर 27 जून की सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
–000–
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप