उदयपुर। जब माइन से मेटल तक की यात्रा डिजिटल हो जाए, तो समझ लीजिए वक्त बदल रहा है – और इस बदलाव की अगुवाई कर रही है हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड। भारत की एकमात्र और विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी ने मेटल लॉजिस्टिक्स की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए लॉन्च किया है – ‘जिंक फ्रेट बाजार’, एक अत्याधुनिक स्मार्ट लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म।
यह कोई साधारण तकनीकी पहल नहीं है, बल्कि एक डिजिटल फ्रंट-फुट स्ट्राइक है, जो लॉजिस्टिक्स की सभी परंपरागत उलझनों को किनारे कर, ग्राहकों को दे रही है एक सहज, पारदर्शी और भरोसेमंद अनुभव।
अब मेटल की खरीद बनेगी हाई-टेक
इस इनोवेटिव प्लेटफॉर्म पर लाइव ट्रैकिंग से लेकर लॉजिस्टिक्स प्लानर, बिडिंग टूल्स और सर्विस पार्टनर इंटीग्रेशन तक—हर सुविधा को एक ही छत के नीचे डिजिटली समेट दिया गया है। अब ग्राहक को अलग-अलग पोर्टल्स के बीच भटकने की जरूरत नहीं, सब कुछ होगा एक क्लिक पर, सीधा, सरल और स्मार्ट!
40+ देशों तक पहुंच और एलएमई सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स
हिन्दुस्तान जिंक के इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं –स्पेशल हाई ग्रेड जिंक, हाई ग्रेड जिंक, प्राइम वेस्टर्न जिंक, ग्रीन जिंक ‘इकोजेन’, डाई कास्टिंग एलॉय, और स्पेशल हाई ग्रेड लीड जैसे एलएमई पंजीकृत विश्व स्तरीय उत्पाद, जो अब व्यवसायिक खरीदारों के लिए पहले से कहीं अधिक सुलभ होंगे।
CEO अरुण मिश्रा ने कहा – “हम ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ‘कस्टमर फर्स्ट’ दृष्टिकोण को सर्वोपरि मानते हैं। जिंक फ्रेट बाजार न केवल एक तकनीकी समाधान है, बल्कि यह हमारी भविष्य के लिए तैयार आपूर्ति श्रृंखला की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।”
इकोजेन – एशिया का पहला ग्रीन जिंक, एक हरित भविष्य की ओर
कंपनी की सस्टेनेबिलिटी सोच यहीं नहीं रुकती। इकोजेन, हिन्दुस्तान जिंक का ग्रीन जिंक ब्रांड, रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से उत्पादित होता है और इसका कार्बन फुटप्रिंट प्रति टन 1 टन से भी कम है। यह नवाचार न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा करता है, बल्कि नेट ज़ीरो एमिशन लक्ष्य की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।
सस्टेनेबिलिटी, क्वालिटी और सेवा – तीनों में नंबर वन
हिन्दुस्तान जिंक को लगातार दूसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट द्वारा मेटल और माइनिंग श्रेणी में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी घोषित किया गया है। साथ ही, यह कंपनी भारत की टॉप 10 सीएसआर कंपनियों में शुमार है और 1.9 मिलियन लोगों के जीवन में सीधे सकारात्मक बदलाव ला चुकी है।
‘जिंक फ्रेट बाजार’ सिर्फ एक लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक डिजिटल क्रांति है, जो मेटल सेक्टर की दशा और दिशा बदलने जा रही है। हिन्दुस्तान जिंक का यह कदम साबित करता है कि जब इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और कस्टमर एक्सपीरियंस एक साथ चलें—तो भविष्य की तस्वीर और भी चमकदार बनती है।
हिन्दुस्तान जिंक – जहां तकनीक मिले भरोसे से, और मेटल बने भविष्य की चाबी।
About Author
You may also like
-
अग्रसेन नगर में Jack N Gill स्कूल के सामने से एक्टिवा स्कूटी चोरी
-
सुखाड़िया की टूटी प्रतिमा बनी सियासत का मुद्दा : विधायक और कांग्रेस नेता पहुंचे मौके पर, नए सिरे से लगाने या मरम्मत के निर्देश
-
क्राइम स्टोरी : “डायन के साये” में जलती रहीं उम्मीदें
-
नारी शक्ति की नई सुबह : नाइट शिफ्ट में महिलाओं की भागीदारी से हिन्दुस्तान ज़िंक ने रचा नया इतिहास
-
26/11 हमले की कहानी : “मुंबई की राख में छुपा राज़, लौट आया तहव्वुर राना”