नई दिल्ली। बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा जान्हवी कपूर के लिए शुक्रवार का दिन डबल स्पेशल रहा। एक तरफ उनकी मोस्ट-अवेटेड फिल्म “होमबाउंड” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दूसरी तरफ उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
फोटोज में जान्हवी व्हाइट फिश-कट, स्किन-टाइट गाउन में नजर आ रही हैं, जिस पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी का फाइन काम है। हाथों में सफेद लिली लिए जान्हवी ने कैमरे के लिए जो क्लासी पोज दिए, उन्होंने उनके लुक को और ज्यादा रॉयल बना दिया।
फैंस उनकी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा— “आप तो बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं।” वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया— “आपको देखकर लगता है कि श्रीदेवी मैम को आप पर गर्व होगा।”
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने डांडिया लुक से भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था, जहां वे लाल लहंगे में वरुण धवन के साथ पोज देती नजर आई थीं।
वर्क फ्रंट
जान्हवी अब अपनी अगली फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” को लेकर चर्चा में हैं, जो 2 अक्टूबर को दशहरा पर रिलीज होगी। इस फिल्म में वे वरुण धवन संग रोमांस करती नजर आएंगी। खास बात यह है कि इसमें रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी हैं, जिससे एक मजेदार लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा।
फिल्म के गाने भी रिलीज के बाद ट्रेंड में हैं— “पनवाड़ी” ने 22 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं, जबकि “बिजूरिया” और “तू है मेरी” को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर: IT कंपनी मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, तीन आरोपियों को जेल भेजा
-
शिल्पग्राम उत्सव-2025 : फोक इंस्ट्रूमेंट्स की सिंफनी और लोक नृत्यों ने मन मोह लिया
-
मेवाड़ कुमावत महाकुंभ 2025 : अनुमान से कहीं अधिक समाजजन हुए शामिल
-
अलविदा 2025 : बॉलीवुड के वो गाने, जिन्होंने सालभर मचाया धमाल
-
ग्रिगोरी रासपुतिन : रहस्यमयी ‘बाबा’ जिसकी भविष्यवाणी से हिल गई रूसी राजशाही
