
मुंबई। होली का रंगीन त्यौहार इस बार बॉलीवुड के लिए फीका पड़ गया। 14 मार्च, 2025 को दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी के निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को गम में डुबो दिया। 83 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, और उनके जाने से मुखर्जी परिवार समेत पूरा बॉलीवुड शोकाकुल हो गया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि जया बच्चन, काजोल को गले लगाकर सांत्वना देती नजर आईं। इस भावुक पल ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मुश्किल घड़ी में जया का यह सहारा काजोल और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी ताकत साबित हो रहा है।
होली की खुशियों के बीच मातम
जहां एक तरफ पूरा देश होली के रंग में सराबोर था, वहीं मुखर्जी परिवार पर दुखों का साया छा गया। काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी के लिए यह वक्त बेहद कठिन है। उनके प्रशंसक और बॉलीवुड से जुड़े लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
देब मुखर्जी को याद कर रहा बॉलीवुड
अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में अभिनय कर चुके देब मुखर्जी को सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी फिल्मों की क्लिप्स और तस्वीरें साझा कर रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।
“ऐसे समय में अपनों का सहारा ही सबसे बड़ी ताकत होती है,” यह भाव जया बच्चन और काजोल की इस भावनात्मक मुलाकात में साफ नजर आया। इस दुखद घड़ी में पूरा बॉलीवुड और उनके प्रशंसक मुखर्जी परिवार के साथ खड़े हैं।
About Author
You may also like
-
अलविदा 2025 : बॉलीवुड के वो गाने, जिन्होंने सालभर मचाया धमाल
-
उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, CJI बोले– जज से भी हो सकती है गलती
-
अरावली केस : सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही आदेश पर लगाई रोक, 21 जनवरी 2026 तक खनन पर प्रतिबंध
-
नेहरू–इंदिरा से लेकर पायलट तक: राजनीति में विरासत, विरोध और आरोपों का संग्राम
-
ट्रांसपोर्ट के रास्ते नशे की सप्लाई बेनकाब, 3820 कोडिन शीशियों के साथ आरोपी गिरफ्तार