मुंबई। होली का रंगीन त्यौहार इस बार बॉलीवुड के लिए फीका पड़ गया। 14 मार्च, 2025 को दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी के निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को गम में डुबो दिया। 83 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, और उनके जाने से मुखर्जी परिवार समेत पूरा बॉलीवुड शोकाकुल हो गया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि जया बच्चन, काजोल को गले लगाकर सांत्वना देती नजर आईं। इस भावुक पल ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मुश्किल घड़ी में जया का यह सहारा काजोल और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी ताकत साबित हो रहा है।
होली की खुशियों के बीच मातम
जहां एक तरफ पूरा देश होली के रंग में सराबोर था, वहीं मुखर्जी परिवार पर दुखों का साया छा गया। काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी के लिए यह वक्त बेहद कठिन है। उनके प्रशंसक और बॉलीवुड से जुड़े लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
देब मुखर्जी को याद कर रहा बॉलीवुड
अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में अभिनय कर चुके देब मुखर्जी को सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी फिल्मों की क्लिप्स और तस्वीरें साझा कर रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।
“ऐसे समय में अपनों का सहारा ही सबसे बड़ी ताकत होती है,” यह भाव जया बच्चन और काजोल की इस भावनात्मक मुलाकात में साफ नजर आया। इस दुखद घड़ी में पूरा बॉलीवुड और उनके प्रशंसक मुखर्जी परिवार के साथ खड़े हैं।
About Author
You may also like
-
स्मृति शेष : दुनिया से रुखसत हुईं हबीबा बानू, समाजवादी तहरीक की सच्ची आवाज़ और इंसानियत की मिसाल
-
एलिवेटेड रोड निर्माण को मिली रफ्तार, कोर्ट चौराहे पर मंदिर परिसर अधिग्रहित भूमि पर सड़क कार्य शुरू, मंदिर का मूल स्वरूप सुरक्षित रहेगा
-
हिन्दुस्तान जिंक का वैश्विक कारनामा : ICMM में भारत की पहली पहचान
-
घाट बचाओ – संस्कृति बचाओ : झीलों की स्वच्छता और आस्था के केंद्र खतरे में
-
पुलिस हिरासत में ज्वेलरी व्यापारी की मौत — सवालों के घेरे में कांकरोली थाने की कार्यप्रणाली, अधिकारियों पर क्यों नहीं कार्रवाई?