लोकल से ग्लोबल की और कदम  बढ़ाएं : डॉ कर्नाटक

उदयपुर। लोकल से ग्लोबल की और कदम  बढ़ाएं। ये आह्वान महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने सामुदायिक और व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय , एमपीयूएटी के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले -24 के उद्धघाटन  सत्र  में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये ।

आपने  सामुदायिक और व्यावहारिक विज्ञान विषय की महत्ता बताते हुए कहा की ये एकमात्र ऐसा विषय है जिसके पाँचों विभाग यथा खाद्य विज्ञान एवं पोषण ,मानव विकास और पारिवारिक अध्ययन ,संसाधन प्रबंधन और उपभोक्ता विज्ञान ,वस्त्र और परिधान अभिकल्पन ,प्रसार शिक्षा और संचार प्रबंधन में पढ़ाये जा रहे सभी विषयों और पाठ्यक्रमों द्वारा विद्यार्थोयों को ना केवल ग्रामीण अपितु वैश्विक स्तर पर समुदाय के सर्वांगीण उन्नयन के लिए तैयार किया जाता है ।सभी विषयों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक जानकारी द्वारा कौशल विकसित किये जाते हैं ,ताकि विद्यार्धी जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकें ।

अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता डॉ. सुनील कुमार इंटोदिया ने बताया की संस्था के विद्यार्थी समय के अनुसार अपने कदमों की दशा और दिशा दोनों पर पूर्णरूपेण ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ,जिससे प्लेसमेंट की दर में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।
आयोजन सचिव डॉ. गायत्री तिवारी ने कहा की आयोजन के मुख्य उद्देश्य  प्रतिभागियों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करने के साथ साथ, मौजूदा पाठ्यक्रम और औद्योगिक अपेक्षाओं के बीच अंतर को पहचानना तथा  वर्तमान पाठ्यक्रम की समीक्षा करना भी था ताकि  सेवा प्रदाताओं और सेवा चाहने वालों के बीच के अंतर को कम किया जा सके । आपने बताया की इस अवसर पर कुल 17 संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से 48 विद्यार्थियों  के साक्षात्कार लिए गए .जिनमें अचीवर्स, जतन संस्थान, अलर्ट संस्थान, सेंट्रल अकेडमी स्कूल, चेलसन गॉर्डोन कंसल्टेंसी, ऑस्ट्रेलिया, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार, राजस्थान राज्य अनसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर, क्रैक द वैलनेस कोड -जयपुर, आई पी ई,ग्लोबल -नई दिल्ली क्रिएटिव हैंड्स -उदयपुर, अम्बर स्टोर -उदयपुर, आदि प्रमुख हैं ।
धनयवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी, डॉ धृति सोलंकी द्वारा दिया गया । आयोजन में डॉ हेमू राठौड़, डॉ सरला लखावत, डॉ कमला महाजनी, डॉ मोनिका राय, डॉ स्नेहा जैन, श्रीमती पुष्पा चपलोत की सक्रीय भागीदारी रही । प्रतिभागियों सहित डॉ सुमन सिंह -अमरिटस प्रोफेसर, डॉ रेखा व्यास -अमरिटस साइंटिस्ट, डॉ रूपल बाबेल, डॉ राजश्री उपाध्याय, डॉ विशाखा सिंह सहित फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे ।  हितकारकों द्वारा कुल 19 विद्यार्थियों को 2.5 – 3.5 सालाना पैकेज हेतु ऑफर किया गया ।

About Author

Leave a Reply