तकनीकि कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नाजिरगंज-उजियारपुर-समस्तीपुर रेलखण्डों के मध्य तकनीकि कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.03.24 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग काचीगुडा-बेगुसराय-बरौनी-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया काचीगुडा-नरहन-समस्तीपुर होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 06.03.24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
About Author
You may also like
-
उदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से पढ़िए…एक विशेष घटना की रिपोर्ट
-
महालक्ष्मी दीपोत्सव 2025 (18 से 22 अक्टूबर) : जहां भक्ति का दीप जलता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है
-
हिन्दुस्तान ज़िंक ने कायम की मिसाल : रामपुरा अगुचा में हुई इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा और कौशल में स्थापित किया सर्वोच्च मानक
-
इग्गी पॉप से लेकर क्लाइमेट क्राइसिस तक : इस हफ़्ते के सबसे ज़रूरी पॉडकास्ट
-
गुलाबचंद कटारिया : अनुभव, ऊर्जा और उदयपुर की राजनीति का हातिमताई