तकनीकि कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नाजिरगंज-उजियारपुर-समस्तीपुर रेलखण्डों के मध्य तकनीकि कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.03.24 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग काचीगुडा-बेगुसराय-बरौनी-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया काचीगुडा-नरहन-समस्तीपुर होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 06.03.24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
About Author
You may also like
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता
-
आर्थिक समर्पण की मिसाल : हिन्दुस्तान ज़िंक का 87,616 करोड़ का योगदान भारत की विकास गाथा में
-
निजामाबाद से राष्ट्रव्यापी संदेश : हल्दी बोर्ड से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक
-
सामाजिक परिवर्तन की मिसाल : हिन्दुस्तान जिंक को प्रतिष्ठित 29वें भामाशाह सम्मान समारोह में एक साथ 6 पुरस्कारों से नवाज़ा