तकनीकि कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट रहेगी
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नाजिरगंज-उजियारपुर-समस्तीपुर रेलखण्डों के मध्य तकनीकि कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.03.24 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग काचीगुडा-बेगुसराय-बरौनी-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया काचीगुडा-नरहन-समस्तीपुर होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 06.03.24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
About Author
You may also like
-
मकर संक्रान्ति पर नारायण सेवा संस्थान ने की गरीबों एवं दिव्यांगजनों की सेवा
-
जल महल की पाल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पतंग उड़ाकर किया काइट फेस्टिवल का शुभारंभ
-
सजा नहीं, दवा है उपवास : पाचन तंत्र से लेकर नई कोशिकाओं के निर्माण में कारगर
-
मकर संक्रांति पर काजल राघवानी की शिवभक्ति, कोबरा के साथ वीडियो ने खींचा ध्यान
-
नारायण सेवा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व