उदयपुर पुलिस का अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान : भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं हथियार जब्त, 23 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चला प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 23 प्रकरण पंजीबद्ध कर 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए गए।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि विशेष अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 702 किलो 54 ग्राम डोडा चूरा, 20.02 किलो गांजा, 42.73 ग्राम एमडी ड्रग, 855.27 किलो अफीम के हरे पौधे एवं 311.47 किलो गांजे के हरे पौधे जप्त किए गए। इस कार्रवाई में कुल 17 प्रकरण दर्ज कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी गोयल ने बताया कि इसी प्रकार अवैध हथियारों की धर पकड़ के अंतर्गत पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह प्रकरण पंजीबद्ध कर तीन बंदूक एवं चार पिस्टल जप्त कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व आदतन, उद्घोषित, वांछित अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाना जारी रहेगा।

About Author

Leave a Reply