दोस्तों, सिनेमा की दुनिया में जब कोई फिल्म दिल से बनाई जाती है, तो उसकी गूंज सरहदों से परे जाती है! और अब, इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने जा रही है।
इश्क, जज़्बात और हौसलों की कहानी
यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि आईवीएफ मैन के नाम से मशहूर डॉ. अजय मुरडिया के ज़िंदगी के सफर का एक खूबसूरत सिनेमाई तर्जुमा है। उनकी मेहनत, उनके संघर्ष और उनकी बुलंदियों तक पहुंचने की दास्तान को बड़े पर्दे पर उकेरा गया है। भावनाओं का समंदर और प्रेरणा का अलाव—सब कुछ समेटे हुए यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।
विक्रम भट्ट का जादू और दमदार स्टारकास्ट
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, और जब बात उनकी हो, तो कहानी में सस्पेंस, इमोशन और दिल छू लेने वाले लम्हों का तड़का ज़रूर मिलेगा। फिल्म की कास्ट भी किसी स्टार स्टडेड गैलेक्सी से कम नहीं—अनुपम खेर, ईशवाक सिंह, अदा शर्मा, ईशा देओल, सुशांत सिंह और वीर मुरडिया जैसे शानदार कलाकार अपनी अदाकारी से चार चांद लगाने आ रहे हैं।
उदयपुर में होगा शाही अंदाज़ में प्रीमियर
राजस्थान की शान उदयपुर, जो अब सिर्फ झीलों का शहर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के नए सिने हब के रूप में उभर रहा है, इस फिल्म के भव्य प्रीमियर का गवाह बनने जा रहा है। 16 मार्च को सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी! यह एक ऐतिहासिक लम्हा होगा, जहां सिनेप्रेमी अपनी पसंदीदा हस्तियों से रूबरू हो पाएंगे।
उदयपुर बना सिनेमा का नया महल
इंदिरा इंटरप्राइजेज इस फिल्म के साथ सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि उदयपुर को फिल्म इंडस्ट्री का नया हॉटस्पॉट बनाने का सपना भी साकार कर रहा है। इसके आगे के प्रोजेक्ट्स में विक्रम भट्ट, महेश भट्ट और इंदर कुमार जैसे बड़े नाम जुड़ चुके हैं, जो राजस्थान को बॉलीवुड की नई कर्मभूमि बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं।
तो साथियों, तैयार हो जाइए! 21 मार्च को बड़े पर्दे पर उतरने वाली यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जिंदगी का सबक, इंसानियत की इबादत और मेहनत का सलाम होगी!
“तुमको मेरी कसम”—एक वादा, जो आपके दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाएगा!
About Author
You may also like
-
सिंधी समाज की सराहनीय पहल : सास-बहू के रिश्तों का होगा सम्मान, सास बहू की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियां होंगी सम्मनित
-
उदयपुर की धड़कन पर नजर : एमबी अस्पताल के औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने जताई संवेदनशीलता, लेकिन सुधार की अब भी जरूरत
-
हिन्दुस्तान जिंक की शिक्षा में नई उड़ान : देबारी के तीन सरकारी स्कूलों को मिला नया रूप और एसटीईएम लैब्स
-
सिटी पैलेस पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत, स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि
-
पंकज कपूर : एक आवाज़ की यात्रा