एशियन लाठी में देवांशी को कांस्य पदक

उदयपुर। द्वितीय साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देवांशी पाठक ने कांस्य पदक प्राप्त किया
मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मीडिया प्रभारी मुकुल शर्मा ने बताया कि हाल ही भूटान के थिंपू शहर में आयोजित हुई द्वितीय साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारतीय दल में शामिल झीलों की नगरी उदयपुर की एक मात्र खिलाड़ी देवांशी पाठक ने प्रशिक्षक मांगीलाल सालवी के मार्गदर्शन में लाठी युद्ध में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर शहर के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया उदयपुर लौटने पर रुक्मणि लोहार सहित कई खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने पाठक का ओपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।

About Author

Leave a Reply