
उदयपुर। फील्ड क्लब मैदान पर एक बार फिर रोमांच चरम पर है! नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का दूसरा दिन अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुका है। पूरे देश से आई टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है।
सुबह का पहला मुकाबला था उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच! और मैदान में उतरे गुजरात के असित जयसवा ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को धूल चटा दी! गेंदबाज़ों की बॉलिंग और फील्डरों की फुर्ती का ऐसा नज़ारा पेश किया कि उत्तर प्रदेश की टीम बिखर कर रह गई। असित जयसवा ने मैन ऑफ द मैच का खिताब बखूबी हासिल किया!
दूसरा मुकाबला था हिमाचल प्रदेश बनाम महाराष्ट्र। वृषांत गुंजाल की शानदार बैटिंग ने हिमाचल के बॉलरों की सारी रणनीति ध्वस्त कर दी। वृषांत ने सटीक शॉट्स खेलते हुए महाराष्ट्र को शानदार जीत दिलाई।
और अगला मुकाबला तमिलनाडु और बिहार के बीच। जयकांथन की आक्रामक बल्लेबाजी ने तमिलनाडु को बड़ी जीत दिलाई, जबकि बिहार की टीम संघर्षरत रही। जयकांथन के हर चौके-छक्के पर दर्शक झूम उठे और वो बने मैन ऑफ द मैच!

बंगाल और विदर्भ के बीच हुए मुकाबले में जयेश परमार का नाम जमकर गूंजा। उनकी कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने बंगाल को बड़ी जीत दिलाई, और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
और फिर दोपहर के बाद का रोमांच! आंध्रप्रदेश और पंजाब के मुकाबले में अवतार भुल्लर की टीम ने आंध्रप्रदेश को धो डाला। अवतार भुल्लर ने मैदान पर जैसे कहर बरपा दिया और दर्शक उनकी हर हरकत पर तालियां बजाते रहे।
चंडीगढ़ और उड़ीसा के मुकाबले में जगजीत मोहंती का जादू देखने लायक था। उनकी गेंदबाजी ने चंडीगढ़ के बल्लेबाजों को पल भर में समेट दिया।
जम्मू और बड़ौदा के मैच में निखिल मन्हास चमके, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जम्मू को जीत दिलाई। और आखिरी मुकाबला दिल्ली बनाम केरल में मोहम्मद सादिक ने अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

डीसीसीआई के रविकांत चौहान ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को 11 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और नारायण सेवा संस्थान के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
आज का दिन दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले और जज़्बे का था, जिन्होंने न केवल मैच जीते, बल्कि दिलों पर भी राज किया!
About Author
You may also like
-
NBA Best Bets: Heat vs. Clippers Prop Bets for Monday 3 Nov
-
भारत ने रचा इतिहास: विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका 52 रन से पराजित
-
क्रिकेट : भारत की रणनीतिक वापसी, तीसरे टी-20 की 5 विकेट की जीत का विश्लेषण
-
Jemimah Rodrigues’ Magical 134: The Innings That Shook the Women’s Cricket World and Redefined India’s Rise on the Global Stage
-
भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया