लाहौर। भाइयों और बहनों, क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट ‘दिल के अरमान आंसुओं में बह गए’ वाला साबित हुआ! पहले भारत ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, फिर जैसे ही पाकिस्तान ने अपने घर में फाइनल का सपना देखा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल को दुबई शिफ्ट करवा दिया। यानी पाकिस्तान का ‘घर का शो’ भी अब दूसरे के स्टेडियम में चलेगा! 😆
कीवियों का जलवा, अफ्रीकी परेशान
अब बात करते हैं सेमीफाइनल की, जहां न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र (108) और केन विलियम्सन (102) के दम पर 363 रन ठोक दिए। जवाब में डेविड मिलर (100) की जुझारू पारी के बावजूद अफ्रीकी टीम 312/9 तक ही पहुंच सकी।
मिचेल सैंटनर ने कप्तानी करते हुए 3 विकेट उड़ा दिए, बाकी बची कसर मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 विकेट लेकर पूरी कर दी। साउथ अफ्रीका की हालत ऐसी हो गई कि जैसे इंटरनेट स्लो हो और वीडियो लोड ही ना हो!
अब इंडिया से भिड़ेगा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान बस टीवी देखेगा!
अब 9 मार्च को फाइनल दुबई में होगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच महाजंग देखने को मिलेगी। वैसे पाकिस्तान ने सोचा था कि वह अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कराएगा, लेकिन भारत ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच लाहौर से दुबई शिफ्ट कर दिया। पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई जैसे शादी का खाना बना, और बारात ही नहीं आई!
अब सवाल ये है – क्या भारत 2019 और 2021 का बदला ले पाएगा या कीवी टीम फिर से सपना तोड़ देगी? 9 मार्च को होगा असली मुकाबला, तब तक पाकिस्तान वाले टीवी ठीक करवा लें!
About Author
You may also like
-
अपने प्रधानमंत्री को जानें : नरेंद्र मोदी का जीवन, संघर्ष और नेतृत्व
-
राजस्थान की धरती पर औद्योगिक क्रांति की दस्तक : वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल का आर्थिक विज़न
-
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन : ईसा मसीह की आत्मा के सबसे सच्चे वारिस”
-
“जेडी वेंस भारत में : एक संभावित अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की सांस्कृतिक और रणनीतिक यात्रा”
-
“भ्रष्टाचार का जाल : इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ केस”