उदयपुर का स्विमिंग गोल्डन बॉय युग चेलानी : राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर तैराकी में पांच गोल्ड जीतकर बना इंडिया चैंपियन

Photo : kamal kumawat

https://www.instagram.com/reel/CwTFp6HNCiQ/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==
एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव और स्कूल में हुआ भव्य स्वागत
उदयपुर। झीलों की नगरी के गोल्ड बॉय युग चेलानी ने उड़ीसा में हुई राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में पांच गोल्ड मेडल जीत कर शहर व राज्य का नाम रोशन किया है। उदयपुर लौटने पर युग चेलानी का एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव व स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।


एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव और स्कूल में हुआ भव्य स्वागत
उदयपुर। झीलों की नगरी के गोल्ड बॉय युग चेलानी ने उड़ीसा में हुई राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में पांच गोल्ड मेडल जीत कर शहर व राज्य का नाम रोशन किया है। उदयपुर लौटने पर युग चेलानी का एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव व स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।


युग चेलानी के स्कूल सेंट एन्थनी के छात्र छात्राओं ने बैंड, परेड एवं सलामी के साथ मिठाईयां वितरित कर स्वागत अभिनंदन किया। उदयपुर जिले खेल प्रेमियों, सेंट एन्थनी के प्राचार्य विलियम डिसूजा, खेलगांव तरणताल प्रशिक्षक एवं युग के गुरू महेश पालीवाल, राजस्थान स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सनाढ्य, पूर्व पार्षद देवेन्द्र जावलीया, पार्षद छोगालाल भोई, वंडर सीमेंट से प्रशांत शर्मा, डॉ अक्षय शुक्ला, मनोज सनाढ्य खेलगांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तरणताल के प्रशिक्षणार्थीयों, अभिभावको, जिला खेलकूल प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षकों द्वारा माला, उपरना एवं पाग पहनाकर एयरपोर्ट के स्वागत द्वारा पर स्वागत किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *