जल महल की पाल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पतंग उड़ाकर किया काइट फेस्टिवल का शुभारंभ

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को जयपुर के जल महल की पाल पर आयोजित पतंग उत्सव (काइट फेस्टिवल) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति की परंपरा में सहभागिता निभाई और प्रदेशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित विशेष पतंगों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोक कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रतीक है। पतंग महोत्सव जैसे आयोजन लोक संस्कृति, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना को सशक्त बनाने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर इस वर्ष राज्य के सभी सात संभागों के साथ-साथ जैसलमेर और माउंट आबू में भी पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में जल महल की पाल पर आयोजित इस काइट फेस्टिवल में रंग-बिरंगी पतंगों, पारंपरिक उत्साह और देशी-विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति ने खास आकर्षण पैदा किया।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधायक बालमुकुंदाचार्य, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, देशी-विदेशी पर्यटक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 

Keywords: Bhajanlal Sharma, Jaipur, Jal Mahal, Kite Festival, Makar Sankranti, Rajasthan Tourism, Diya Kumari, Operation Sindoor Theme, Indian Culture

About Author

Leave a Reply