ग्रामीणों ने किया स्वागत-सत्कार
उदयपुर। केबिनेट मंत्री बनने के बाद बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल ब्लॉक के कोचला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक से केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर स्थानीय लोगों ने पूर्ण उत्साह के साथ खराड़ी का स्वागत सत्कार किया।
मंत्री खराड़ी ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित किया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती ममता पवार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
राज्य सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
-
अब तक 87 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ राजस्थान समूचे देश में शीर्ष पर- टी. रविकान्त
-
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के तहत आयोजन आज से,सुबह रन फ़ॉर विकसित राजस्थान से होगी शुरुआत