ग्रामीणों ने किया स्वागत-सत्कार
उदयपुर। केबिनेट मंत्री बनने के बाद बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल ब्लॉक के कोचला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक से केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर स्थानीय लोगों ने पूर्ण उत्साह के साथ खराड़ी का स्वागत सत्कार किया।
मंत्री खराड़ी ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित किया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती ममता पवार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
महिलाओं-बच्चों के उत्थान के लिए राज्य सरकार संवेदनशील – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
-
लेकसिटी में होगा महिलाओं व बच्चों के समग्र विकास की चुनौतियों और समाधान पर चिन्तन
-
सफल आयोजन के लिए सभी विभाग निर्धारित दायित्वों को करें पूरा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
-
कांग्रेस नेता डोटासरा व जूली का बीजेपी पर सर्दी की चुभन जैसा प्रहार : भजनलाल सरकार के फैसले राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित
-
“सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख : शिक्षा और समानता के लिए संघर्ष का प्रतीक”