राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के तहत आयोजन आज से,सुबह रन फ़ॉर विकसित राजस्थान से होगी शुरुआत


मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का होगा आयोजन
नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल संवाद, विभिन्न विभागों के करीब 500 लाभार्थियों को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
उदयपुर। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार से 17 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों की शुरूआत गुरुवार प्रातः 7 बजे रन फॉर विकसित राजस्थान से होगी। इसके तहत फतहसागर स्थित काले किवाड़ से देवली छोर स्थित टाया एस्टेट तक मेराथन आयोजित की जाएगी तत्पश्चात युवा सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा। जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम का जिला स्तरीय समारोह नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित होगा। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के तहत 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विविध आयोजनों को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मुख्यमंत्री करेंगे संवाद, 500 लाभार्थियों को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
कलेक्टर पोसवाल ने बताया कि गुरुवार रोजगार उत्सव के दौरान उदयपुर जिले के विभिन्न विभागों में नव चयनित करीब 500 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जिले के दो लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

About Author

Leave a Reply